देशप्रदेश

More than one and a half lakh residents are not coming in front to get second dose, they will be responsible for the third wave | डेढ़ लाख से अधिक शहरवासी सेकेंड डोज लगवाने के लिए नहीं आ रहे सामने, तीसरी लहर के होंगे जिम्मेदार

फरीदाबाद38 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

स्वास्थ्य विभाग के तमाम प्रयासों के बाद भी करीब डेढ़ लाख लोग अभी कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाने के लिए नहीं आ रहे हैं। इससे विभाग की बेचैनी बढ़ गयी है। क्योंकि तीसरी लहर को रोकने के लिए 70 फीसदी तक दोनों डोज लगना जरूरी है। विभाग अब इन लोगों की तलाश कर एएनएम और हेल्थ केयर कर्मियों को घर भेज कर टीकाकरण करने की योजना बनाई है। विभाग का दावा है कि अब तक करीब 103 फीसदी लोगों को पहली डोज लगाई जा चुकी है। जबकि दूसरी डोज अभी 48 फीसदी तक ही हो पाया है।

सीएमओ डॉ. विनय गुप्ता ने बताया कि जिले में डेढ़ लाख लोग ऐसे बचे हैं जिन्होंने दूसरी डोज नहीं लगवा रहे हैं। कईयों ने जो मोबाइल नंबर दिए हैं उन पर संपर्क भी नहीं हो पा रहा है। उन्होंने बताया कि विभाग उन इलाकों की सूची तैयार कर रहा है जहां अधिक लोग सेकेंड डोज नहीं लगवाए हैं। अब उनके घर एएनएम और हेल्थ केयर को भेजकर टीकाकरण करवाया जाएगा। उन्होंने साफ कहा कि ऐसे लोगों की तीसरी लहर के लिए जिम्मेदार होंगे। क्योंकि जब तक 70 फीसदी दोनों डोज नहीं लग जाती तब तक हम पूरी तरह से सुरक्षित नहीं हैं।

वैक्सीनेशन का आंकड़ा 24 लाख के पार

वैक्सीनेशन के नोडल अधिकारी डॉ. मानसिंह ने बताया कि फरीदाबाद में कुल 2415066 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। इनमें 1633731 लोगों को पहली डोज और 781335 लोगों को दूसरी डोज लगाई जा चुकी है। उन्होंने बताया कि सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर वैक्सीन उपलब्ध है। सेकेंड डोज से बचे लोग किसी भी सेंटर पर जाकर वैक्सीन लगवा सकते हैं।

खबरें और भी हैं…

Source link

Related Articles

Back to top button