देशप्रदेश

The chaiwala asked the crane driver for the battery to play the deck, on refusal, the driver slammed the head into the wall and killed him. | चाय वाले ने क्रेन चालक से डेक बजाने के लिए मांगी बैटरी, इनकार करने पर चालक का सिर दीवार में पटक-पटक कर मार डाला

  • Hindi News
  • Local
  • Delhi ncr
  • Faridabad
  • The Chaiwala Asked The Crane Driver For The Battery To Play The Deck, On Refusal, The Driver Slammed The Head Into The Wall And Killed Him.

फरीदाबादएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

चायवाले को डेक बजाने के लिए बैटरी देने से मना करना एक क्रेन चालक को महंगा पड़ गया। चाय वाले ने अपने साथी के साथ मिलकर चालक का सिर दीवार में पटक पटक कर मार डाला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक चालक की पहचान यूपी के जिला फिरोजाबाद गांव बाकतपुर निवासी शिवदेव (30) के रुप में हुई है। मृतक चालक यहां अपने भाई इंद्रवीर के साथ फ्रेंड्स कॉलोनी में किराए पर रहते थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है।

अंडरपास की दीवार में पटका था सिर

मृतक शिवदेव के भाई इंद्रवीर ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि वह दोनों भाई शर्मा क्रेन सर्विस मेवला महाराजपुर में चालक का काम करते हैं। बुधवार की रात करीब 8:30 बजे दोनों भाई काम करके क्रेन के पास अंडरपास की दीवार के पास बातचीत कर रहे थे। उसी मेवला महाराजपुर निवासी बलराम पुत्र राजबीर और रोहित उर्फ फिरंगी पुत्र जग्गी वहां आए। बलराम शिवदेव से डेक बजाने के लिए क्रेन की बैटरी मांग रहा था। शिवदेव ने बगैर मालिक से पूछे बैटरी देने से मना कर दिया। इतनें में दोनों आरोपी गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर बलराम और रोहित ने एक दम से शिवदेव का सिर पकड़कर अंडरपास की दीवार में तेज तेज मारना शुरू कर दिया।

बेहोश होकर गिरते ही दोनों भाग निकले

शिवदेव के सिर में चोट लगने से वह नीचे जमीन पर गिर गया और दोनों मौका पाकर भाग निकले। उसने ये भी बताया कि 15 दिन पहले भी बलराम ने बैटरी मांगी थी। इसी बात को लेकर शिवदेव की आपस में कहासुनी हो गयी थी। इसी रंजिश के चलते बलराम व फिरंगी ने मिलकर शिवदेव का सिर दीवार में पटक पटक कर मार डाला। सेक्टर 31 थाना पुलिस ने दोनों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है।

खबरें और भी हैं…

Source link

Related Articles

Back to top button