आम मुद्दे

मच्छरों का आतंक, पैरामाउंट सोसायटी के बाहर पानी भरा हुआ, सोसायटी वासियों ने मुद्दा JLL और पैरामाउंट बिल्डर के खिलाफ उठाया

ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे। उपरोक्त व कुछ अन्य सामान्य परंतु प्रमुख समास्याओं के संदर्भ में काफी संख्या में PGF निवासी एकत्र हुए और गहन विचार विमर्श के बाद JLL Team से दोनों तरफ़ की समस्याओं पर काफी लम्बी वाद विवाद पूर्ण मीटिंग हुई जिसमे JLL ने अपने स्तर पर समस्याओं को हल करने व Paramount Management द्वारा समाधान निकलवाने का आश्वासन दिया गया है l प्रमुख समस्याओं का एक लिखित memorandam ( Shree Mukesh Aggarwal को सम्बोधित) की पावती ली गई l

JLL की टीम को समस्या स्थलों का मौका मुआयना भी कराया गया l अब JLL टीम व Paramount Management को दी गई समय सीमा में sight पर कार्य प्रगति के प्रयास व जवाब का इंतज़ार करना होगाl
JLL/Management की निष्क्रियता की स्थिति में अगली कार्यवाही के लिए PGF निवासियों को तैयार रहना होगा आज की मीटिंग में अनेकों PGF निवासियों के साथ निम्न लिखित सदस्यों ने सक्रिय भाग लिया।
ठाकुर श्री कृपाल सिंह अतेन्द्र चौहान, आशु चौहान, पंकज सिसोदिया, APS सिसोदिया राजीव गुप्ता, विपिन चौहान, विकास सिंह, राजीव सिंह, विनोद प्रताप सिंह, अजय ठाकुर, YK सिंह, कुलदीप सिंह, ललित सैनी, विवेक प्रताप सिंह, मयूर मिश्रा, अमन श्रीवास्तव, OPS चौहान, राजेश सिंह पंवार, भगवंत सिंह, वैभव, जयन्दर सोलंकी, के. पी. सिंह पुंडीर आदि ने भाग लिया।

Gaurav sharma
Raftar

Related Articles

Back to top button