Breaking News : नोएडा को सबसे सुंदर शहर बनाना चाहती हैं रितु माहेश्वरी
नोएडा, रफ्तार टुडे। नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी अपने सपने को हकीकत में तब्दील करने में जुट गई हैं। उनकी मंशा नोएडा को सबसे साफ और सुंदर शहर बनाने की है। उन्हें मध्य प्रदेश के इंदौर शहर का मॉडल बेहद पसंद है। उस परिकल्पना को वह अपने शहर में भी जीवंत बनाने चाहती हैं।
रितु माहेश्वरी कहती हैं कि इंदौर के लोग अपने शहर से प्यार करते हैं, इसीलिए वह न तो खुद गंदगी फैलाते हैं और न ही किसी को गंदा करने देते हैं। उन्हें पता है कि यह एक बड़ा काम है, जिसे अकेले प्राधिकरण नहीं कर सकता। इस यज्ञ में पूर्णाहुति के लिए आम जनमानस की सक्रिय और संपूर्ण सहभागिता की सख्त जरूरत है।
अपनी इसी मंशा को साकार रूप देने और सफाई के प्रति आम लोगों को जागरूक करने के लिए विभिन्न श्रेणियों में स्वच्छता योद्धा पुरस्कार का ऐलान किया था। इसके तहत स्वच्छता रैंकिंग प्रतिस्पर्धा में चयनित होटल, स्कूल, अस्पताल, आरडब्ल्यूए, एओए, सरकारी कार्यालयों, मार्केट एसोसिएशन और गांवों को सम्मानित किया गया। प्रत्येक श्रेणी के पहले, दूसरे और तीसरे पुरस्कार के लिए प्रविष्टियों का चयन किया गया था।
आइये जानते हैं किन श्रेणियों में किसे मिला पुरस्कार :
स्वच्छ मार्केट एसोसिएशन : सेक्टर-29 ब्रह्मपुत्र शॉपिंग कांप्लेक्स, सेक्टर-50 सेंट्रल मार्केट और सेक्टर-53 कंचनजंगा मार्केट।
स्वच्छ सरकारी कार्यालय : एनटीपीसी, भेल और एनएमआरसी।
स्वच्छ अस्पताल : कैलाश अस्पताल, फेलिक्स अस्पताल और फोर्टिस अस्पताल।
स्वच्छ आरडब्ल्यूए : सेक्टर-15ए आरडब्ल्यूए, सेक्टर-100 सेंचूरी अपार्टमेंट, सेक्टर-51 आरडब्ल्यूए। इसके अलावा तीसरे पुरस्कार के लिए सेक्टर-34 आरडब्ल्यूए, सेक्टर-30 आरडब्ल्यूए और सेक्टर-34 हिमगिरी आरडब्ल्यूए को सम्मानित किया गया।
स्वच्छ होटल : सेक्टर-18 रेडिसन होटल, सेक्टर-55 रेडिसन होटल और सेक्टर-63 जिंजर होटल।
स्वच्छ सोसाइटी : सेक्टर-121 होम्स-121, सेक्टर-168 द गोल्डन पाम और सेक्टर-100 लोटस बुलेवार्ड।
स्वच्छ गांव : बिशनपुरा, निठारी और सुलतानपुर।
नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी का कहना है कि आम जनमानस को सफाई के प्रति जागरूक करने के लिए ही स्वच्छता योद्धा पुरस्कार की घोषणा की गई है। इससे लोगों में स्वच्छ प्रतिस्पर्धा की भावना पैदा होगी, जिससे उन्हें अपने मकसद यानि शहर को साफ और सुंदर बनाने में मदद मिलेगी। रितु माहेश्वरी का मानना है कि यह सिर्फ शुरुआत है, लेकिन उत्साहजनक है। उन्हें यकीन है कि वह दिन दूर नहीं, जब आम जनमानस ही अपने शहर को देश का सबसे साफ और सुंदर शहर बनाने के सपने को हकीकत बना देंगे।