चंडीगढ़एक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
कवर इमेज
हरियाणा में 3 जनवरी से 15 से 18 साल के बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगाने की शुरूआत होगी। इसके लिए 1 जनवरी से रजिस्ट्रेशन प्रकिया कोविन ऐप पर शुरू होगी। केंद्र सरकार ने राज्य सरकार को कुल 15 लाख 40 हजार 93 बच्चों का डाटा भेजा है। राज्य सरकार ने इस डाटा काे मिलान करने के लिए सभी जिला मेडिकल अफसरों को भेज दिया है। प्रदेश में सबसे ज्यादा बच्चे गुरुग्राम, फरीदाबाद और नूंह में हैं। लेकिन इनकी सही संख्या जुटाने के लिए सभी मेडिकल अफसरों को डाटा चेक करने के निर्देश दिए गए हैं।
11 लाख कोवैक्सीन डोज पहुंची
3 जनवरी से अभियान की शुरूआत के लिए एनएचएम के पास 11 लाख कोवैक्सीन की डोज पहुंच चुकी हैं। विभाग के पास मौजूदा समय में कोविशील्ड और कोवैक्सीन की करीब 45 लाख डोज उपलब्ध हैं। 10 जनवरी से 60 साल से ऊपर वाले लोगों को प्रीकॉशन डोज कौन-सी लगेगी, यह अभी केंद्र सरकार ने तय नहीं किया है।
स्कूलों के पास बनाए जाएंगे टीकाकरण केंद्र
राज्य सरकार ने जिला मेडिकल अफसरों को बच्चों को कोरोना टीका लगाने के लिए स्कूल के पास ही सेंटर बनाए जाने के आदेश दिए हैं, ताकि ज्यादा से ज्यादा स्कूली बच्चों का टीकाकरण किया जा सके। दूसरा उन्हें टीकाकरण में कोई दिक्कत न हो। ग्रामीण क्षेत्र में किसी बड़े स्कूल में टीकाकरण केंद्र बनाया जाएगा, जहां आसपास के गांवों के बच्चे आसानी से पहुंच सकें। मौजूदा समय में प्रदेश में 2700 टीकाकरण केंद्र हैं, जिनकी संख्या कम या अधिक होती जाती है। यदि स्कूल अपनी ओर से बच्चों का टीकाकरण करना चाहता है तो पहले वे बच्चों के परिजनों की अनुमति लेंगे।
प्रदेश में कुल 1047 कोरोना केस
प्रदेश में कोरोना के 30 दिसंबर को 300 नए केस आए। सबसे ज्यादा केस गुरुग्राम में 180 मिले। जबकि फरीदाबाद में 44 केस आए हैं। पंचकूला में भी 20 नए केस आए हैं। इन तीन जिलों में सबसे ज्यादा केस गुरुवार को आए है। चार ही जिले ऐसे हैं, जिनमें गुरुवार को कोरोना का कोई केस नहीं आया, इसमें सिरसा, पलवल, भिवानी और महेंद्रगढ़ शामिल हैं। हरियाणा में कुल एक्टिव केस 1047 हैं। 684 मरीज होम आइसोलेट हैं। वहीं ओमिक्रान के कुल 23 नए केस आए हैं, जिसमें 12 एक्टिव केस हैं। अब तक कुल 37 केस आ चुके हैं।