ताजातरीनमनोरंजन

MOTIVATIONAL NEWS: रोहित कुमार जोगी 12th फेलियर ने बदली लाइफ: लोगों की मुश्किलों से उबरने में करने लगे हेल्प, ‘युवा सोच आर्मी’ के काम ऐसे कि…


ग्रेटर नोएडा, रफ़्तार टुडे। रोहित कुमार जोगी के जीवन में एक फेलियर बड़ा बदलाव लेकर आया। लोग मुश्किलों से कैसे उबरे? इस बारे में सोचने लगें और इसी सोच के साथ युवा सोच आर्मी की शुरुआत की। वह लोगों को जीवन में आगे बढ़ने में मदद के साथ महिलाओं को भी आत्मनिर्भर बना रहे हैं।

आम तौर पर एग्जाम में फेलियर के बाद स्टूडेंट हताश-निराश हो जाते हैं। जेवर के पास गाँव स्यारौल के रहने वाले रोहित कुमार जोगी के साथ भी ऐसा हुआ। 12वीं क्लास के एग्जाम में फेल हुए तो जीवन में आगे बढ़ने के रास्ते मानो बंद से हो गए। पिता मास्टर चंद्रपाल सिंह ने हिम्मत दी। निराशा से उबरकर आगे पढ़े और एक स्कूल में पढ़ाना शुरु किया। पत्रकार से बातचीत के दौरान रोहित कुमार जोगी कहते हैं कि उसी दरम्यान ख्याल आया कि अपनी पढाई के साथ युवाओं को कॅरियर की राह दिखाई जाए, ताकि उन्हें ऐसी स्थिति का सामना न करना पड़े। इसी सोच के साथ उन्होंने “युवा सोच आर्मी” रजिस्टर्ड कराई। अब लोगों को मुश्किल परिस्थितियों से उबरने और सोसाइटी में अपना योगदान देने में मदद कर रहे हैं।

2016 में शराबंदी मुहीम व किसान आंदोलन से जुड़ें

दरअसल, रोहित कुमार जोगी कम उम्र में ही समाज सेवा के क्षेत्र से जुड़ गए थे। 10वीं क्लास में महज 16 वर्ष की उम्र में ही ग्रेटर नोएडा के जेवर इलाके में शराबबंदी मुहीम में शामिल हुए। वह कहते हैं कि साल 2016 में आसपास का माहौल देखता था। लोग शराब पीकर लड़ते थे। चुनाव में लोग बच्चों की शिक्षा और बिजली के बजाए शराबंदी की मांग करते थे, तो मुझे लगा कि यदि शराबबंदी हो जाए तो लोगों की प्राथमिकता में एजूकेशन और अन्य बुनियादी सुविधाएं रहेंगी और वह उनकी उपलब्धता कराएंगे। इसीलिए लगा कि मुझे इस मुहीम से जुड़ना चाहिए। तब गांव में महिलाओं द्वारा ‘हमें शिक्षा दो, शराब छोड़ो’ नारे के साथ जागरूकता रैली निकाली गई।

पिता के सपोर्ट ने बढ़ाई हिम्मत

उसी दरम्यान रोहित कुमार जोगी को भारतीय किसान यूनियन से जुड़ने का मौका मिला। उन्हें लगा कि यूनियन के माध्यम से वह अपनी बात घर-घर तक पहुंचा सकते हैं। उनके पिता मास्टर चंद्रपाल सिंह ने भी उनका सपोर्ट किया। वह टीचर रहे हैं। अब वह बिजनेसमैन है। रोहित कहते हैं कि उनके पिता कहते थे कि जिसके पास शिक्षा होगी, उसका परिवार उन्नत होगा। इससे भी उनकी सोच को ताकत मिलती थी।

ये था रोहित की लाइफ का सबसे बड़ा स्ट्रगल

रोहित कुमार जोगी साल 2018 में 12वीं क्लास के एग्जाम में फेल हो गए। यह उनके जीवन का सबसे बड़ा स्ट्रगल था। परिवार का सपना था कि बेटा फौजी बने। वह कहते हैं कि तब चारो तरफ से रास्ते बंद हो गए थे। लोगों से नजरें चुराना शुरु कर दिया था। तब पिताजी ने समझाया कि ये जिंदगी का छोटा सा मोड़ है। तुम कुछ अच्छा कर सकते हो। फिर एक स्कूल में पढाना शुरु किया। बच्चों को पढ़ाने के दौरान ख्याल आया कि यदि युवाओं के लिए काउंसलिंग शुरु की जाए तो उनके टैलेंट को दिशा​ मिलेगी। वह कहते हैं कि फेल होने के बाद ही पता चलता है कि आप कितने पीछे हो जाते हैं। इसी सोच के साथ उन्होंने “युवा सोच आर्मी” की शुरुआत कर दी। साल 2021 में उसे रजिस्टर्ड होते ही पाँच हजार पौधें लगाए गए वृक्षारोपण अभियान चला किया समाज को जागरूक । रोहित कुमार जोगी वर्तमान में उत्तर प्रदेश के एक कॉलेज से MSW की पढ़ाई कर रहे हैं।

स्लम एरिया के बच्चों को फ्री एजूकेशन देते है जोगी

रोहित कुमार जोगी कहते हैं कि हमारी संस्था एक सामाजिक संस्था है। हमारा मकसद समाज का सशक्तिकरण करना है। हमारे अभियान अलग अलग क्षेत्रों में काम कर रहे हैं। साल 2020 में महिलाओं को काफी संख्या में नारी साहसी अभियान चलाकर सेनेटरी पैड बांटे । दिल्ली-एनसीआर के स्लम इलाके में बच्चों के लिए शिक्षा पे चर्चा मुहिम के जरिए जगह-जगह फ्री पढ़ाना शुरु किया । दिल्ली यूनिवर्सिटी व एमिटी यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स करने आते है एक हजार से अधिक स्टूडेंट्स सोशल इंटर्नशिप।

कोविशील्ड वैक्सीन के ट्रायल का हिस्सा भी

जोगी कहते हैं कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए कोविशील्ड वैक्सीन आई तो उसके ट्रायल में शामिल हुए 11 वालंटियर्स में वह भी एक थे। दिल्ली स्थित एम्स हॉस्पिलट में वैक्सीन की डोज ली थी। रोहित कहते हैं कि सोशल वर्क के दरम्यान सम्मान मिलना शुरू हुआ 100 से अधिक पुरस्कार अपने नाम कर चुके हैं।

आंखों मे चश्मे व बीमारियाँ की दवा दिला कर ग्रामीण व शहरी गरीब परिवारों के चहरों पर ला रहे हैं मुस्कान

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने को किया ये काम

रोहित कुमार जोगी कहते हैं कि युवा सोच आर्मी ने साल 2022 में “नारी साहसी अभियान” शुरु किया था। 2000 महिलाओं को ट्रेनिंग देने का काम किया कि वह कैसे अपना प्रोडक्ट आनलाइन प्लेटफार्म के माध्यम से बेच सकती हैं। उनमें से 100 महिलाओं को 5000-5000 रुपये दिए गए। ताकि वह अपना खुद का काम शुरु कर सकें। उनमें से तमाम महिलाएं अलग-अलग काम कर रही हैं। किसी ने सिलाई-कढ़ाई का काम शुरु किया तो कोई अचार, साबुन, मोमबत्ती बनाने का काम कर रहा है। महिलाओं को समझाया गया कि कैसे गोबर के उपलों की पैकिंग करके आनलाइन बेचा जा सकता है। इस प्रोग्राम में ग्रेटर नोएडा और अलीगढ़, मथुरा, पलवल हरियाणा की महिलाएं शामिल​ थीं।

आदर्श ग्राम स्यारौल के नाथ-सम्प्रदाय के सुप्रसिद्ध जोगी परिवार में हुआ रोहित कुमार जोगी का जन्म

Related Articles

Back to top button