सांसद डा. महेश शर्मा गौतमबुद्धनगर ने नोएडा सेक्टर-53 स्थित बूथ संख्या-181 पर क्षेत्रवासियों कार्यकर्ताओं के साथ आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का देशवासियों से संवाद का लोकप्रिय कार्यक्रम ‘‘मन की बात’’ को सुना
सांसद डा. महेश शर्मा ने भाजपा पश्चिम क्षेत्र अध्यक्ष श्री सत्येंद्र सिसोदिया जी, एमएलसी श्री श्रीचंद शर्मा गौतमबुद्ध नगर जिलाध्यक्ष श्री गजेंद्र मावी जी तथा नोएडा महानगर अध्यक्ष श्री मनोज गुप्ता जी के साथ ग्रेटर नोएडा के बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट पर आयोजित हो रहे मोटो जीपी रेस प्रतियोगिता का अवलोकन किया
नोएडा, रफ्तार टुडे। आज दिनांक 24 सिंतबर 2023 (रविवार) को डा. महेश शर्मा, सांसद गौतमबुद्धनगर एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने नोएडा सेक्टर-53 स्थित बूथ संख्या-181 पर महाराणा प्रताप मंडल के सभी साथियों व प्रिय क्षेत्रवासियों तथा पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के साथ आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का देशवासियों से संवाद का लोकप्रिय कार्यक्रम ‘‘मन की बात’’ को सुना। उसके उपरान्त नोएडा सेक्टर-35 स्थित सामुदायिक केंद्र में नवनिर्वाचित सदस्यों तथा पदाधिकारी गणों के शपथ ग्रहण समारोह में सम्मिलित होकर उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
नोएडा के स्टेडियम सैक्टर 21ए में श्री सनातन धर्म रामलीला समिति, नोएडा द्वारा आयोजित रामलीला मंचन की भूमि पूजन तथा ग्रेटर नोएडा के सेक्टर पाई-एच्छर स्थित रामलीला मैदान में श्री धार्मिक रामलीला कमेटी द्वारा आयोजित भूमि पूजन कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं के साथ सम्मिलित हुये ।
भाजपा पश्चिम क्षेत्र अध्यक्ष श्री सत्येंद्र सिसोदिया जी, गौतमबुद्ध नगर जिलाध्यक्ष श्री गजेंद्र मावी जी तथा नोएडा महानगर अध्यक्ष श्री मनोज गुप्ता जी के साथ ग्रेटर नोएडा के बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट पर आयोजित हो रहे मोटो जीपी रेस प्रतियोगिता का अवलोकन किया। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व एवं यशस्वी मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के प्रयासों से आज नोएडा महानगर को वैश्विक स्तर पर एक नयी पहचान मिल रही है।
उसके उपरान्त ग्रेटर नोएडा में केन्द्रीय विहार सैक्टर -पी-4, आम्रपाली कैसल, सैक्टर -चाई-5, निम्बस एक्सप्रेस पार्क व्यू-2, सैक्टर -चाई -5, पूर्वांचल राॅयल सिटी, निम्बस एक्सप्रेस पार्क व्यू-1, सैक्टर -चाई -5, गेटर नोएडा में जनसंपर्क अभियान के तहत स्थानीय लोगो से संवाद किया अैार वहां के निवासियों ने माननीय सांसद जी का भव्य स्वागत किया तथा अपनी सोसायटी की (खराब पड़ी स्ट्रीट लाईट, पार्को का सौन्दर्यीकरण, बच्चो को खेलने के लिये पार्क में झूला, गंगाजल, सीवर लाईन, बिजली, बिल्डर्स, स्कूल, सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ाने के लिये पुलिस पेट्रोलिंग आदि) संबंधित समस्याओं के बारे में सांसद जी को अवगत कराया। माननीय सांसद जी ने कहा कि हम हमेशा आपके साथ है, और आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द सारी समस्याओं का समाधान कराने की कोशिश करूंगा।
इस कार्यक्रम के दौरान श्रीचंद शर्मा जी (एम.एल.सी), माननीय विधायक दादरी श्री तेजपाल नागर जी, उमेष त्यागी, गोपाल गौड, योगेन्द्र शर्मा, गणेष जाटव, सेवानंद संदीप शर्मा सांसद प्रतिनिधि, हरि शंकर शर्मा, जैनेन्द्र चैरसिया, अर्पित तिवारी, मुकेष शर्मा, एम.वी. ध्यानी, ए.सी. सक्सेना, राहुल शर्मा, सिम्मी रावत, प्रषान्त सिंह, आर.के. भाटिया, ओंकार तिवारी आदि काफी संख्या में सोसाईटी के वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहें।