केंद्रीय विद्यालय पर आए संकट को टालने में जुटे सांसद महेश शर्मा व विधायक दादरी
नोएडा, रफ्तार टुडे। गौतमबुद्ध नगर के सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री डा. महेश शर्मा तथा दादरी के विधायक तेजपाल नागर ने केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान से दिल्ली स्थित उनके आवास पर भेंट की। इस दौरान सांसद डा. महेश शर्मा ने उनसे अनुरोध किया कि दादरी में एनटीपीसी द्वारा संचालित केंद्रीय विद्यालय को यथावत चालू रखा जाए। उन्होंने इस आशय का एक ज्ञापन भी केन्द्रीय शिक्षा मंत्री को सौंपा।
दादरी में एनटीपीसी द्वारा टाउनशिप परिसर में वर्ष 1989-90 में एक केंद्रीय विद्यालय की स्थापना की गई थी। इसमें एनटीपीसी, आईएएसएफ तथा अन्य सहयोगी कंपनियों के कर्मचारियों के बच्चों के अलावा आसपास गांवों के सैकड़ों बच्चे पढ़ते हैं। एनटीपीसी द्वारा इस विद्यालय के संचालन के लिए कैपिटल व्यय के तहत भवन, फर्नीचर, कंप्यूटर, पुस्तकालय आदि मुहैया कराया जाता है। वहीं शिक्षकों तथा गैरशिक्षकों को वेतन एवं भत्तों का भी वहन एनटीपीसी द्वारा किया जाता है।
एनटीपीसी ने विद्यालय के खर्च वहन करने में असमर्थता जताते हुए केन्द्रीय विद्यालय संगठन को पत्र भेजा है। उनका तर्क है कि इस केन्द्रीय विद्यालय को प्रोजेक्ट केवी से सिविल सेक्टर के केन्द्रीय विद्यालय में बदल दिया जाए तथा एनटीपीसी को इसके संचालन के व्यय तथा अन्य जिम्मेदारियों से मुक्त किया जाए।
सांसद व विधायक ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री से आग्रह किया कि पूरे क्षेत्र में यह अकेला विद्यालय है। इसलिए विद्यालय की सुविधा को यथावत रखा जाए तथा इसे बंद किए जाने के प्रस्ताव पर पुनर्विचार किया जाए।