आईआईएमटी कॉलेज में 500 छात्रों को मल्टी नेशनल कंपनियों ने दी जॉब
आईआईएमटी कॉलेज में लगा जॉब फेयर, 500 छात्रों को मिली नौकरी, आईआईएमटी के जॉब फेयर में 500 छात्रों को मिली नौकरी
ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे। शहर के नॉलेज पार्क-3 स्थित आईआईएमटी कॉलेज समूह में जॉब फेयर आयोजित किया गया। इस फेयर में बजाज मोटर्स, टीमलीज सर्विसेज लिमिटेड, मदरसन टेक्नोलॉजी सर्विसेज लिमिटेड, ग्लोबल ऑटोटेक प्रा। लिमिटेड, क्लियरपैक ऑटोमेशन प्राइवेट लिमिटेड,रुमानी टेक्नोलॉजीज,एल्पेक्स सोलर,इंडिया यामाहा मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड, सिल्वर स्टोन रियल्टी, संदेन विकास इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, क्वालिटी ऑस्ट्रिया सेंट्रल एशिया प्राइवेट लिमिटेड,वाइब्रकॉस्टिक इंडिया प्रा. लिमिटेड (जर्मन एमएनसी), टाइटन कंपनी लिमिटेड, न्यू एलन बेरी स्पार्क मिंडा, हिताची एस्टेमो ब्रेक सिस्टम्स इंडिया, हिताची एस्टेमो ब्रेक सिस्टम्स इंडिया, पुखराज हेल्थ केयर प्रा. लिमिटेड, बड़वे इंजीनियरिंग लिमिटेड, श्री राम पिस्टन एंड स्प्रिंग्स सहित 30 मल्टी नेशनल कंपनियों ने हिस्सा लिया।
कॉलेज समूह के प्रवक्ता राजतिलक शर्मा ने बताया कि देश के अलग-अलग हिस्सों में स्थापित करीब 75 शिक्षण संस्थानों के 3000 बच्चों ने नौकरी के लिए पंजीकरण किया। जिसमें से 1500 छात्रों ने साक्षत्कार दिया। इन मल्टी नेशनल कंपनियों ने 500 अभ्यार्थियों का अंतिम रूप से चयन किया।
वहीं 200 छात्रों को आगामी साक्षात्कार के लिए शॉर्टलिस्टेड किया गया। वहीं इस मौके पर सभी कॉलेज के डॉयरेक्टर, डीन सहित फैक्लटी के अनेक लोग मौजूद रहे।