देशप्रदेश

Municipal Corporation’s dispensary inaugurated in Amar Colony | अमर कॉलोनी में नगर निगम की डिस्पेंसरी का किया लोकार्पण

नई दिल्ली7 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

चार साल के संघर्ष व कोर्ट कचहरी तथा हस्ताक्षर अभियान के बाद समुदाय भवन लाजपत नगर-4 अमर कॉलोनी में निशुल्क दिल्ली नगर निगम डिस्पेंसरी का लोकार्पण किया गया। जिसे कोरोना योद्धाओं को समर्पित किया गया। ये बातें दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के पार्षद अभिषेक दत्त ने शनिवार को कही। उन्होंने बताया कि वार्ड संख्या-59 एंड्रयूज गंज वार्ड में समुदाय भवन लाजपत नगर-4 अमर कॉलोनी में डिस्पेंसरी बनाने के लिए 2017 में टेंडर पास हुआ था, जिसे उस समय स्थाई समिति ने निष्कासित कर दिया।

उसके बाद ढाई वर्ष कोर्ट कचहरी में लड़ाई लड़ी और उसी दौरान तत्कालीन अध्यक्ष स्थाई समिति ने एक इस प्रपोजल की स्वीकृति दी और सदन से पास भी हुई। लाजपत नगर-4 एवं कालकागढ़ी गांव में लगभग 35000 लोगों की आबादी है जिन्हें अपना सरकारी इलाज कराने के लिए 3 किलोमीटर से अधिक दूर जाना पड़ता था। पूरे करोनाकॉल मे लाजपत नगर-4 में डिस्पेंसरी ना होने के कारण एक भी कोविड आरटीपीसीआर टेस्ट और कोविड का टिकाकरण नहीं हो पाया।

खबरें और भी हैं…

Source link

Related Articles

Back to top button