अमर उजाला ब्यूरो, नई दिल्ली
Published by: सुशील कुमार
Updated Mon, 27 Dec 2021 09:50 PM IST
सार
जांच के बाद पता चला कि समीर 11वीं कक्षा का छात्र था। उसका पिता फैजल सउदी अरब में काम करता था। कुछ दिन पहले ही वह अपने घर आया था। परिजनों ने बताया कि समीर और उसके दोस्तों ने घर से कुछ दूरी पर एक कमरा किराए पर लिया था।
प्रतीकात्मक फोटो।
– फोटो : अमर उजाला
बुध विहार इलाके में हुक्का पीने के बहाने बुलाकर नाबालिग समीर की हत्या की गई थी। मृतक और उसके दोस्तों ने इलाके में एक कमरा किराए पर लेकर उसे क्लब बना रखा था। इसी कमरे में समीर की लाश मिली। परिवार वालों के मुताबिक समीर को उसके एक दोस्त ने फोन कर बुलाया था। पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।
रविवार रात करीब नौ बजे पुलिस को सूचना मिली कि मांगेराम पार्क स्थित एक मकान में 16 साल के किशोर की हत्या कर दी गई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। तब तक परिवार वाले घायल समीर को पास के अस्पताल में पहुंचा चुके थे। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया था। जांच में पता चला कि उसकी गले के पास गोली मारी गई थी।
जांच के बाद पता चला कि समीर 11वीं कक्षा का छात्र था। उसका पिता फैजल सउदी अरब में काम करता था। कुछ दिन पहले ही वह अपने घर आया था। परिजनों ने बताया कि समीर और उसके दोस्तों ने घर से कुछ दूरी पर एक कमरा किराए पर लिया था। जिसमें सभी साथ में बैठकर हुक्का पीते थे। उस कमरे को क्लब की तरह सजाया हुआ था और उसमें रंगीन लाइट लगाई गई थी।
समीर के पिता फैजल ने पुलिस को बताया कि समीर देर शाम को अपने घर पर था। इसी दौरान उसके एक दोस्त का फोन आया। फोन आने पर वह दोस्त से मिलने की बात कहकर चला गया। रात करीब नौ बजे कमरे के पास रहने वाली एक लड़की ने समीर के घर वालों को बताया कि समीर कमरे में लहूलुहान हालत में पड़ा है। उसने गोली चलने की आवाज भी सुनी थी। इस सूचना पर समीर के परिवार वाले वहां पहुंचे और समीर को लेकर अस्पताल चले गए। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि समीर के दोस्तों की पहचान कर ली गई है जो उसके साथ रहते थे। आरोपियों के भी नाबालिग होने की संभावना है। घटना के बाद से समीर के सारे दोस्त फरार हैं। जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है।
विस्तार
बुध विहार इलाके में हुक्का पीने के बहाने बुलाकर नाबालिग समीर की हत्या की गई थी। मृतक और उसके दोस्तों ने इलाके में एक कमरा किराए पर लेकर उसे क्लब बना रखा था। इसी कमरे में समीर की लाश मिली। परिवार वालों के मुताबिक समीर को उसके एक दोस्त ने फोन कर बुलाया था। पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।
रविवार रात करीब नौ बजे पुलिस को सूचना मिली कि मांगेराम पार्क स्थित एक मकान में 16 साल के किशोर की हत्या कर दी गई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। तब तक परिवार वाले घायल समीर को पास के अस्पताल में पहुंचा चुके थे। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया था। जांच में पता चला कि उसकी गले के पास गोली मारी गई थी।
जांच के बाद पता चला कि समीर 11वीं कक्षा का छात्र था। उसका पिता फैजल सउदी अरब में काम करता था। कुछ दिन पहले ही वह अपने घर आया था। परिजनों ने बताया कि समीर और उसके दोस्तों ने घर से कुछ दूरी पर एक कमरा किराए पर लिया था। जिसमें सभी साथ में बैठकर हुक्का पीते थे। उस कमरे को क्लब की तरह सजाया हुआ था और उसमें रंगीन लाइट लगाई गई थी।
समीर के पिता फैजल ने पुलिस को बताया कि समीर देर शाम को अपने घर पर था। इसी दौरान उसके एक दोस्त का फोन आया। फोन आने पर वह दोस्त से मिलने की बात कहकर चला गया। रात करीब नौ बजे कमरे के पास रहने वाली एक लड़की ने समीर के घर वालों को बताया कि समीर कमरे में लहूलुहान हालत में पड़ा है। उसने गोली चलने की आवाज भी सुनी थी। इस सूचना पर समीर के परिवार वाले वहां पहुंचे और समीर को लेकर अस्पताल चले गए। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि समीर के दोस्तों की पहचान कर ली गई है जो उसके साथ रहते थे। आरोपियों के भी नाबालिग होने की संभावना है। घटना के बाद से समीर के सारे दोस्त फरार हैं। जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है।
Source link