रफ्तार टुडे बुलंदशहर। कलक्ट्रेट परिसर में जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय में बुलंदशहर-गौतमबुद्धनगर विधान परिषद सदस्य चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हुई। सुबह 11 बजे तक किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन नहीं किया है। दोपहर 12 बजे विधान परिषद चुनाव के लिए बुलंदशहर- गौतमबुद्धनगर सीट से भाजपा प्रत्याशी नरेंद्र भाटी विधायकों और समर्थकों के साथ नामांकन करने के लिए कलक्ट्रेट पहुंचे। नरेंद्र भाटी अपना नामांकन पत्र दाखिल कर रहे हैं।
बुलंदशहर-गौतमबुद्ध नगर स्थानीय प्राधिकारी विधान परिषद चुनाव के लिए नरेंद्र सिंह भाटी ने सोमवार की दोपहर नामांकन दाखिल कर दिया है। इस दौरान उनके साथ मंत्री अनिल शर्मा, तीनों सांसद, दोनों जिलों के 8 विधायक और दोनों जिला पंचायत अध्यक्ष मौजूद रहे। इस दौरान बुलंदशहर और गौतमबुद्ध नगर भारतीय जनता पार्टी के सारे पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
नामांकन दाखिल करने के लिए नरेंद्र सिंह भाटी लाव-लश्कर के साथ सोमवार की सुबह बुलंदशहर पहुंचे बुलंदशहर भाजपा जिला कार्यालय में उनका भव्य स्वागत किया गया। इस कार्यक्रम में गौतमबुद्ध नगर के सांसद डॉ.महेश शर्मा, बुलंदशहर के सांसद डॉ.भोला सिंह, उत्तर प्रदेश सरकार में वन मंत्री अनिल शर्मा, सिकंदराबाद के विधायक लक्ष्मी राज, खुर्जा की विधायक मीनाक्षी सिंह, दादरी के विधायक मास्टर तेजपाल सिंह नागर, गौतमबुद्ध नगर के जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी और बुलंदशहर की जिला पंचायत अध्यक्ष शामिल रहीं। भाजपा कार्यालय से सारे लोग नामांकन करने के लिए जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे।
इस सीट के लिए कुल 2,987 वोटर मतदान करेंगे। इनमें से बुलन्दशहर जिले में 2,678 मतदाता हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 1,315 क्षेत्र पंचायत सदस्य, 946 ग्राम प्रधान, 338 सभासद, 51 जिला पंचायत सदस्य, 17 नगर पालिका और पंचायत के अध्यक्ष, सात विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष, एक सांसद, दो शिक्षक और स्नातक एमएलसी अपने मत का प्रयोग करेंगे।
इस चुनाव के लिए प्रशासन ने दोनों जिलों बुलन्दशहर और गौतमबुद्ध नगर में तैयारी शुरू कर दी हैं। इसके लिए दोनों जिलों में कुल 22 मतदान केंद्र हैं। कांग्रेस से निकलकर नरेंद्र भाटी लोकदल गए थे। जब चौधरी अजित सिंह और मुलायम सिंह यादव अलग हुए तो नरेंद्र भाटी समाजवादी पार्टी में चले गए। नरेंद्र सिंह भाटी समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता माने जाते थे। एक समय था, जब नरेंद्र भाटी और मुलायम सिंह यादव के इतने घनिष्ठ संबंध थे कि मुलायम सिंह ने भरी सभा में बोल दिया था, “आप इन्हें हारते रहो और मैं टिकट देता रहूंगा।” वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में मुलायम सिंह दादरी में जनसभा करने आए और उन्होंने झोली फैलाकर नरेंद्र सिंह भाटी के लिए वोट मांगे।
3 साल बाद वह लोकदल में शामिल हो गए थे। उसके बाद नरेंद्र सिंह भाटी ने सिकंदराबाद विधानसभा सीट से 1989, 1991 और 1996 में चुनाव जीते।