लाइफस्टाइलताजातरीननोएडा

Wowen Day News : "नारी शक्ति का महाकुंभ, 115 एनजीओ के मंच से गूंजा महिला सशक्तिकरण का जयघोष", डॉ. पल्लवी शर्मा (निदेशक, कैलाश अस्पताल) को स्वास्थ्य क्षेत्र में किए गए अनुकरणीय कार्य हेतु सम्मानित किया गया

“हम हैं तो क्या ग़म है”, 115 एनजीओ समूह ने महिला शक्ति को किया सम्मानित

नोएडा, रफ़्तार टुडे।
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर नोएडा के सेक्टर-12 स्थित ईशान म्यूजिक कॉलेज में एक ऐसा आयोजन हुआ, जिसने महिला सशक्तिकरण की नई मिसाल कायम कर दी। “हम हैं तो क्या ग़म है” नामक इस विशेष कार्यक्रम का आयोजन 115 एनजीओ के संयुक्त मंच “एक्टिव एनजीओ समूह” द्वारा किया गया। इस भव्य कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाली महिलाओं को “नारी शक्ति सम्मान” से नवाजा गया

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में एक्टिव एनजीओ के एडमिन डॉ. अशोक श्रीवास्तव, डॉ. रंजन तोमर, मीनाक्षी त्यागी (नारी प्रगति सोशल फाउंडेशन), विमलेश शर्मा (पूर्व प्रधान संगठन) और डॉ. श्वेता त्यागी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।


🎤 “महिलाएं जब ठान लेती हैं, तो इतिहास रच देती हैं” – सम्मान समारोह में गूंजे प्रेरक शब्द

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विमला बाथम (पूर्व अध्यक्ष, महिला आयोग, उत्तर प्रदेश) ने कहा,
“महिलाएं जब किसी लक्ष्य को पाने की ठान लेती हैं, तो उन्हें रोक पाना असंभव है। यह सम्मान समारोह उन सभी सशक्त महिलाओं को समर्पित है, जिन्होंने अपने क्षेत्र में न केवल सफलता हासिल की, बल्कि दूसरों को भी प्रेरित किया।”

रफ़्तार टुडे की न्यूज़

इस दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं डॉ. पल्लवी शर्मा (निदेशक, कैलाश अस्पताल) ने कहा,
“महिला सशक्तिकरण केवल एक नारा नहीं, बल्कि इसे जीवन में उतारना जरूरी है। शिक्षा, स्वास्थ्य, कला, राजनीति और समाजसेवा जैसे हर क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी बढ़ रही है, जो देश की प्रगति के लिए अत्यंत आवश्यक है।”


🏆 इन क्षेत्रों की महिलाओं को मिला “नारी शक्ति सम्मान”

इस आयोजन में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाली प्रख्यात महिलाओं को सम्मानित किया गया:

🔹 राजनीति और महिला सशक्तिकरण – विमला बाथम (पूर्व अध्यक्ष, महिला आयोग, उत्तर प्रदेश)
🔹 साहित्य – अंकिता वर्मा
🔹 कला एवं संस्कृति – प्रीति बजाज और प्रतिभा बजाज
🔹 फिल्म, टीवी और रंगमंच – जॉयश्री अरोड़ा
🔹 स्वास्थ्य क्षेत्र – डॉ. पल्लवी शर्मा (निदेशक, कैलाश अस्पताल)
🔹 शिक्षा क्षेत्र – छाया जैन (प्रधानाचार्य, महामाया बालिका कॉलेज)

इसके अलावा रमिता तनेजा, मधु मित्तल, डॉ. सुनीता जैटली, डॉ. कल्पना नीरू शर्मा, लीका सक्सेना और शैल माथुर जैसी कई अन्य महिलाओं को भी नारी शक्ति सम्मान प्रदान किया गया।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सम्मानित सरोज मिश्रा ने भी सम्मान समारोह में विशेष भूमिका निभाई।


🎶 “कविता, संगीत और प्रेरणादायक शब्दों से सजी शाम”

कार्यक्रम में न केवल सम्मान समारोह हुआ, बल्कि सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने भी समां बांध दिया।

🎤 प्रसिद्ध कवियित्रियों – अलका मिश्रा और अंजली सिसोदिया ने प्रेरणादायक कविताओं से उपस्थित जनसमूह को भाव-विभोर कर दिया।
🎶 संगीत प्रस्तुति – रतना गुप्ता, श्रद्धा गुप्ता, रेनू पठानिया, सपना भटनागर और डॉ. मृदु स्मिता मंडल ने अपनी मोहक आवाज़ में गीत प्रस्तुत कर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।

रफ़्तार टुडे की न्यूज़

💪 “महिला सशक्तिकरण की ओर एक और कदम”

कार्यक्रम के अंत में सभी सम्मानित महिलाओं ने समाज में महिलाओं की भूमिका और उनके अधिकारों को मजबूत करने की प्रतिबद्धता जताई। उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण केवल एक दिन का उत्सव नहीं, बल्कि यह एक निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है, जिसमें समाज के हर वर्ग को योगदान देना होगा।

कार्यक्रम में उपस्थित डॉ. रंजन तोमर ने कहा,
“इस तरह के आयोजनों से समाज में एक सकारात्मक संदेश जाता है। महिलाओं को उनका हक दिलाने के लिए हम सभी को मिलकर काम करना होगा।”


📢 सोशल मीडिया पर भी गूंजा “हम हैं तो क्या ग़म है”

इस कार्यक्रम की गूंज सोशल मीडिया पर भी देखने को मिली। कार्यक्रम से जुड़ी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए और #WomenEmpowerment, #NariShakti, #InternationalWomensDay जैसे हैशटैग ट्रेंड करने लगे।

🔹 हैशटैग: #RaftarToday #NoidaNews #WomenEmpowerment #NariShakti #InternationalWomensDay #UPNews #WomenLeadership #HealthCare #Education #Art #Politics #SocialWork

🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें।
Follow the Raftar Today channel on WhatsApp

Twitter (X): Raftar Today (@raftartoday)

रफ़्तार टुडे की न्यूज़
Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button