शिक्षा

राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत राजकीय हाईस्कूलों में कार्यरत शिक्षकों का वेतन नियमित होगा

लखनऊ/ग्रेटर नोएडा रफ्तार टुडे। भाजपा के शिक्षकप्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक व शिक्षक सीट से एमएलसी श्रीचन्द शर्मा जी के साथ एमएलसी प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को लखनऊ विधानभवन में माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी से मुलाकात कर वेतन नियमितीकरण पर वार्ता की।

एमएलसी श्री चंद शर्मा ने कहा राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत राजकीय हाईस्कूलों में कार्यरत शिक्षकों का वेतन नियमित होगा।

A2B3C142 F9DA 49BD 9396 55EA7660E8E1

आवास विकास परिषद के अध्यक्ष श्रीचन्द शर्मा ने बताया कि रमसा के अंतर्गत शैक्षिक कार्य कर रहे शिक्षकों का वेतन पिछले लगभग तीन माह से नही प्राप्त हो सका है।इसके लिए मंत्री से मुलाक़ात करके सम्बंधित माँगों का पत्र दिया।

मंत्री ने अति शीघ्र वेतन नियमित होने का भरोसा दिलाया है। इस मौक़े पर एमएलसी उमेश द्विवेदी, एमएलसी अरुण पाठक, एमएलसी मानवेंद्र सिंह साथ रहे

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button