Arjun Golfer News : “नेशनल यूथ अवॉर्ड विजेता अर्जुन भाटी का एक्टिव सिटीजन टीम ने किया भव्य स्वागत, ग्रेटर नोएडा को एक और गौरव”, "देश के लिए खेला, अब युवाओं को भी कर रहे प्रेरित, अर्जुन भाटी हर युवा के लिए हैं रोल मॉडल"

ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे।
देश का नाम अंतरराष्ट्रीय खेल पटल पर रौशन करने वाले तीन बार के जूनियर गोल्फ वर्ल्ड कप चैंपियन और वर्ष 2022-23 के नेशनल यूथ अवॉर्ड विजेता अर्जुन भाटी का ग्रेटर नोएडा के नागरिकों ने सम्मानपूर्वक स्वागत किया। केंद्रीय खेल एवं युवा मामलों के मंत्रालय द्वारा यह प्रतिष्ठित पुरस्कार अर्जुन को उनकी असाधारण खेल प्रतिभा और समाज सेवा के लिए प्रदान किया गया है।
“एक्टिव सिटीजन टीम ने अर्जुन को उनके निवास पर दी शुभकामनाएं”
अर्जुन भाटी के सम्मान में एक्टिव सिटीजन टीम के सदस्यों ने उनके निवास पर पहुंचकर बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर सरदार मंजीत सिंह, मुकेश यादव, मुकेश शर्मा, टी पी सिंह और हरेंद्र भाटी मौजूद रहे। सभी ने अर्जुन को फूलों का गुलदस्ता भेंट करते हुए कहा कि वह ग्रेटर नोएडा के युवाओं के लिए एक प्रेरणा हैं।
“मुकेश शर्मा बोले – अर्जुन भाटी हर युवा के लिए हैं रोल मॉडल”
इस मौके पर मुकेश शर्मा ने कहा,
“यह पूरे ग्रेटर नोएडा के लिए गर्व का क्षण है कि हमारे शहर के बेटे को केंद्रीय मंत्रालय द्वारा नेशनल यूथ अवॉर्ड से नवाजा गया है। अर्जुन ने न सिर्फ गोल्फ में इतिहास रचा है, बल्कि अपनी समाज सेवा से भी युवाओं को सही दिशा दिखाई है।”
“देश के लिए खेला, अब युवाओं को भी कर रहे प्रेरित”
इस मौके पर सरदार मंजीत सिंह ने कहा कि गोल्फ के क्षेत्र में अर्जुन ने न सिर्फ भारत के लिए तीन बार जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप जीती है, बल्कि उन्होंने कोरोना काल में अपनी ट्रॉफियां नीलाम कर जो राशी जुटाई, वह प्रधानमंत्री राहत कोष में दी – इस काम ने उन्हें देशभर में अलग पहचान दिलाई।

“अर्जुन का धन्यवाद संदेश”
सम्मान पाने के बाद अर्जुन भाटी ने कहा,
“मैं इस प्यार और आशीर्वाद के लिए एक्टिव सिटीजन टीम और ग्रेटर नोएडा के सभी निवासियों का धन्यवाद करता हूं। मैं आगे भी पूरी मेहनत और ईमानदारी से देश के लिए खेलता रहूंगा और युवाओं के लिए सकारात्मक प्रेरणा बनूंगा।”
“गोल्फ से शुरू हुई यात्रा, अब बन चुके हैं यूथ आइकन”
महज कुछ सालों की मेहनत ने अर्जुन भाटी को न सिर्फ एक गोल्फ चैंपियन बल्कि यूथ आइकन बना दिया है। ग्रेटर नोएडा जैसे उभरते शहर से आकर राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाना, आज के युवाओं को यह संदेश देता है कि कुछ भी असंभव नहीं।
#RaftarToday की ओर से अर्जुन भाटी को ढेर सारी शुभकामनाएं
#ArjunBhati
#NationalYouthAward
#YouthIcon
#GreaterNoidaPride
#GolferFromIndia
#ActiveCitizenTeam
#RaftarToday
#YuvaSamman
#KhelRatna
#YouthInspiration
#IndiaYouthPower
#GreaterNoida
#SportsAchievements
#UPYouthPower
#YogiSarkar
#KheloIndia
🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें।
Follow the Raftar Today channel on WhatsApp
Twitter (X): Raftar Today (@raftartoday)