राजनीतिताजातरीन

Pahalgam Breaking News : पहलगाम हमले पर उठी राष्ट्रव्यापी ललकार, ‘कायर आतंकियों को मिलेगी सख्त सज़ा, अन्याय के खिलाफ खामोश नहीं रहेगा भारत’ – प्रणीत भाटी

ग्रेटर नोएडा, रफ़्तार टुडे।
पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले ने एक बार फिर पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। निर्दोष नागरिकों की हत्या के बाद हर गली, हर शहर से एक ही आवाज़ उठ रही है – आतंकवाद के खिलाफ अब और चुप्पी नहीं! इस हमले ने न सिर्फ देश को शोक में डुबो दिया है, बल्कि आतंक के खिलाफ एकजुटता की नई लहर भी पैदा कर दी है।

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और गौतमबुद्धनगर लोकसभा क्षेत्र के संयोजक तथा पूर्व प्रदेश मंत्री भाजपा प्रणीत भाटी ने इस नृशंस हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि आतंकियों को माफ नहीं किया जाएगा। उन्होंने साफ कहा कि पाकिस्तान प्रायोजित यह हमला भारत की एकता और अखंडता को चुनौती देने का एक भद्दा प्रयास है, और इसके पीछे जो भी आतंकी हैं – उन्हें बहुत जल्द उनके अंजाम तक पहुंचाया जाएगा।


“आतंकवाद से सख्ती से निपटेगी मोदी सरकार” – प्रणीत भाटी

प्रणीत भाटी ने कहा,

“प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आतंकवाद के खिलाफ शुरुआत से ही अडिग हैं। अब समय आ गया है कि हम केवल शब्दों से नहीं, बल्कि कड़े फैसलों से जवाब दें। हमले में मारे गए निर्दोषों की आत्मा को शांति तभी मिलेगी जब अपराधियों को सख्त सजा दी जाएगी।”

उन्होंने कहा कि पूरे देश में आक्रोश है और सरकार इस जनभावना का सम्मान करते हुए आतंकियों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करेगी। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की कि ऐसे मामलों में फास्ट ट्रैक कोर्ट बनाकर दोषियों को जल्द से जल्द फांसी की सजा दी जाए।


“अन्याय के खिलाफ संगठित होना समय की मांग”

प्रणीत भाटी ने कहा कि केवल सरकार पर निर्भर रहकर आतंकवाद का अंत नहीं किया जा सकता। नागरिक समाज, कर्मचारी वर्ग, छात्र, युवा – हर किसी को आतंक के खिलाफ खड़ा होना होगा। उन्होंने बताया कि अन्याय के खिलाफ आवाज़ उठाने वाले 16 कर्मचारियों को 17 से 21 अप्रैल 2025 के बीच गैरकानूनी तरीके से नौकरी से निकाल दिया गया था।

इसके विरोध में 23 अप्रैल को सुबह 8:30 बजे से एक बड़ा शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया जाएगा जिसमें तमाम कर्मचारी संगठन, सामाजिक कार्यकर्ता और स्थानीय लोग हिस्सा लेंगे। यह प्रदर्शन न सिर्फ उन कर्मचारियों को न्याय दिलाने की कोशिश है, बल्कि यह संदेश भी है कि “अगर अन्याय के खिलाफ खड़े नहीं हुए, तो अगला शिकार कोई और हो सकता है।”


“देशविरोधी ताकतों को मिलेगा करारा जवाब”

भाटी ने साफ तौर पर कहा कि देश को बांटने वाली ताकतें चाहे सीमा पार बैठी हों या देश के भीतर छिपी हों – उन्हें अब माफ नहीं किया जाएगा।
उन्होंने कहा –

“अब समय आ गया है कि देश के हर नागरिक के अंदर एक प्रहरी जागे, जो न सिर्फ आतंक के खिलाफ लड़े, बल्कि अन्याय के हर रूप का विरोध करे।”


जनता का आक्रोश – सोशल मीडिया से लेकर सड़कों तक

पहलगाम हमले के बाद से सोशल मीडिया पर #JusticeForVictims, #PahalgamAttack, और #IndiaAgainstTerror जैसे हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं। ग्रेटर नोएडा, नोएडा, दिल्ली समेत कई शहरों में कैंडल मार्च और विरोध प्रदर्शन हो चुके हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि अब कोई नरमी नहीं – सिर्फ सख्त कार्रवाई चाहिए।


“हम चुप नहीं बैठेंगे, देश एक है – एकजुट है!”

जैसे ही 23 अप्रैल को प्रदर्शन की घोषणा हुई, कई संगठनों ने अपना समर्थन जताया है। इस दौरान शांति, गरिमा और लोकतांत्रिक मूल्यों के साथ विरोध जताया जाएगा। लेकिन यह विरोध केवल 16 कर्मचारियों के लिए नहीं, बल्कि पूरे भारत की आवाज़ बनकर गूंजेगा –

“कायर आतंकियों को माफ नहीं करेंगे, अन्याय सहेंगे नहीं!”


#PahalgamAttack #JusticeForVictims #IndiaAgainstTerror #PraneetBhati #NoMoreTerror #BJPNoida #GreaterNoidaProtest #SupportEmployees #StopUnlawfulTermination #RaiseYourVoice #AgainstTerrorism #ModiFightsTerror #NationalSecurityFirst #RaftarToday #IndiaUnited #AntiTerrorMovement #WeStandTogether #NoToTerror #JusticeForAll


🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें।
https://whatsapp.com/channel/0029VaEpiPD9hF5zW2rL0F2h

Twitter (X): Raftar Today (@RaftarToday)


रफ़्तार टुडे की न्यूज़
Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button