नवरत्न फाउंडेशन द्वारा नेफोमा को दिया गया कोरोना सुपर हीरो अवार्ड
ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे। जनपद की सामाजिक संस्था नवरत्न फाउंडेशन द्वारा संस्था के बीसवीं वर्षगांठ पर देश के सामाजिक कार्यों में कार्य करने वालों को सम्मानित करने के लिए मंगलम इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ग्रेटर नोएडा में अवार्ड सेरेमनी का आयोजन किया गया ।
जिसके तहत प्रथम और दूसरे कोरोना काल में नेफोमा टीम द्वारा उत्कृष्ट सामाजिक कार्य करने के लिए ग्रेटर नोएडा के मंगलमय कॉलेज आफ इंस्टीट्यूट सभागार में नवरतन फाउंडेशन द्वारा नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान को नवरत्न कोरोना सुपर हीरो अवार्ड से सम्मानित किया गया
प्रथम करोना काल में नेफोमा टीम द्वारा पहले सूखा राशन वितरण किया गया उसके बाद जरूरतमंद लोगों को नेफोमा रसोई चालू करके 1200 लोगों को प्रतिदिन भोजन की व्यवस्था की गई दूसरे लॉकडाउन में सबसे बड़ी समस्या ऑक्सीजन की हुई नेफोमा टीम द्वारा हर सोसाइटी से सिलेंडर एकत्रित कर उनको हरिद्वार से भरवा कर सभी सोसाइटीओ में पहुंचाया गया जिससे हजारों उन लोगों को फायदा मिला जिनको कोरोना में ऑक्सीजन की जरूरत थी, इसके साथ साथ ही नेफोमा ऑक्सीजन बैंक खोलकर लोगों की सहायता की गई ।
नेफोमा टीम द्वारा गेटर नोएडा वेस्ट में फ्री वैक्सीनेशन ड्राइव चलाया गया जिसके तहत सोसायटीओं में काम करने वाले घरेलू सहायक, सिक्योरिटी गार्ड हाउसकीपिंग स्टाफ और सोसाइटी निवासियों को फ्री वैक्सीनेशन सरकार की मदद से किया गया ।
नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने बताया यह सम्मान, अवार्ड हमें प्रेरणा देता है हमारा उत्साह बढ़ाता है जिससे हम दूसरों की मदद कर पाते हैं हम आगे भी निरंतर लोगों की मदद करते रहेंगे ऐसा मुझे पूर्ण विश्वास है और मुझे ईश्वर पर भरोसा है ।