आम मुद्दे

एन.सी.एफ (NCF) ने की यातायात के डिप्टी कमिश्नर से मुलाकात

Raftar today।नौएडा सिटीजन फोरम ने आज डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (यातायात) गौतमबुद्ध नगर गणेश प्रसाद साहा आई.पी.एस से मुलाकात कर एलिवेटेड रोड पर लो राइज बैरियर लगाने की मांग की।

फोरम के अध्यक्ष एडवोकेट पी.एस. जैन ने कहा कि बड़ी गाड़ियों जैसे बस, ट्रक आदि को एलिवेटेड रोड से ना जाकर बल्कि नीचे की रोड से जाना चाहिए। इससे एलिवेटेड रोड पर होने वाले जाम व दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी। साथ ही यातायात व्यवस्था में भी सुधार देखने को मिलेंगे।

एन.सी.एफ के सेक्रेटरी जनरल प्रशान्त त्यागी ने कहा कि भारी वाहन एलिवेटेड रोड पर चलते समय काफी हॉर्न बजाते हैं ऊँचाई पर होने के कारण इससे ध्वनि प्रदूषण भी ज़्यादा फैलता है, साथ ही भारी वाहन एलिवेटेड रोड पर चलने से जाम की स्थिति भी बन जाती है। यदि एलिवेटेड रोड से ना जाकर भारी वाहन नीचे की सड़क से गुजरेंगे तो जाम की समस्या भी कम रहेगी व छोटी गाड़ी व दोपहिया वाहनों को भी अधिक सहूलियत रहेगी।

डिप्टी कमिश्नर यातायात श्री गणेश प्रसाद ने इस पर शीघ्र उचित कार्यवाही किए जाने का आश्वासन सिटीजन फोरम को दिया है।

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button