नई दिल्ली19 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में बढ़ते मामलों को देखते हुए, नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) के उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने बुधवार काे सुबह नई दिल्ली में मोती बाग स्थित चरक पालिका अस्पताल में औचक निरीक्षण किया। उपाध्याय ने अधिकारियों को कोविड-19 से संबंधित या इसका नया संस्करण ओमिक्रॉन की किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयारियों की समीक्षा की और आवश्यक निर्देश भी दिए।
उपाध्याय ने अस्पताल के आपातकालीन सेवाओं, आईसीयू वार्ड, ओपीडी ब्लॉक और अन्य स्थानों पर निदेशक (चिकित्सा सेवाएं), एनडीएमसी-डॉ डीएस गुंजियाल और वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी-डॉ राहुल के साथ दौरा किया ताकि कोविड-19 की तीसरी लहर या उसके नए संस्करण के किसी भी आगामी खतरे के लिए अच्छी तैयारी सुनिश्चित की जा सके। उपाध्याय ने भारत के माननीय प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण पर एनडीएमसी द्वारा नई दिल्ली क्षेत्र में शुरू किए जाने वाले कोविड-19 के खिलाफ लड़ने के लिए सजग-सतर्क-तैयार भारत अभियान पर भी चर्चा की।
इस अभियान के अंतर्गत पालिका परिषद सम्पूर्ण क्षेत्र में एक ऐसा निगरानी तन्त्र सजग और सतर्क करेगी, जिससे किसी भी तरह की कोई अप्रिय स्थिति न हो और सभी स्थितियों पर नियंत्रण बना रहे। फिर भी कोई आपात स्थिति आये तो उसका इसके अंतर्गत उससे भी निपटा जा सके।