आम मुद्दे

न्यू नोएडा को बसाएगा बुलंदशहर खुर्जा प्राधिकरण?, बन रहा है मास्टर प्लान

नोएडा, बुलंदशहर रफ्तार टुडे । न्यू नोएडा की आवाज तेज हो गई है। की न्यू नोएडा को बुलंदशहर खुर्जा प्राधिकरण बसाने जा रहा है वहां मास्टर प्लान में भी तैयार हो चुका है। यह हम नहीं कह रहे यह बुलंदशहर खुर्जा प्राधिकरण का एक रियल स्टेट कंपनी कह रही और उनके साथ प्रॉपर्टी डीलर कह रहे है।

कोतवाल है कि न्यू नोएडा को नोएडा प्राधिकरण बस आएगा और वहां पर 6 महीने में नक्शा भी आ जाएगा उसके बाद यह खबर अपने आप में बेईमानी हो जाएगी। जैसे-जैसे शेयर बढ़ेगा वैसे-वैसे वहां की पापुलेशन भी बढ़ेगी।

नोएडा प्राधिकरण का नक्शा दुनिया की सबसे बढ़िया आर्किटेक्ट कंपनी बना रही है। जिसे बनाने में ही 6 महीने या ज्यादा लगेंगे।

यह खबर अपने आप में बेमानी साबित हो जाएगी कि से कौन बसा रहा है। ऐसा तो हो सकता है कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण व बुलंदशहर खुर्जा विकास प्राधिकरण इसकी जमीन खरीदे और अपने आप नोएडा प्राधिकरण दे दे, लेकिन ऐसा नहीं हो सकता कि इसे बुलंदशहर खुर्जा विकास प्राधिकरण बसाए।

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button