बिजनेसलाइफस्टाइल

137 दिन बाद पेट्रोल-डीजल में लगी आग, जानें क्या हो गया दाम

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 80 पैसे तक की बढ़ोतरी की गई है। इसके अलावा घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये की वृद्धि की गई है। पेट्रोल-डीजल के दाम में यह बढ़ोतरी 137 दिनों के बाद की गई है। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, दिल्ली में अब पेट्रोल और डीजल की कीमत क्रमश: 96.21 रुपये प्रति लीटर और 87.47 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, मुंबई में पेट्रोल 110.82 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.00 रुपये प्रति लीटर है। इसके अलावा कोलकाता में पेट्रोल 105.51 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.62 रुपये प्रति लीटर है जबकि चेन्नई में यह क्रमशः 102.16 रुपये और 92.19 रुपये प्रति लीटर है।

6B5AD8AD EFFE 4D52 81DD 742E4B292BED

कच्चे तेल में फिर तेजी
यूक्रेन पर रूसी हमले के बाद से ही कच्चे तेल का बाजार गरम है। इस दौरान एक समय ऐसा आया कि कच्चा तेल प्रति बैरल 140 डॉलर के पार चला गया। हालांकि बीच में यह फिर वापस आया था और 100 डॉलर से भी नीचे चला गया था। लेकिन यह फिर से चढ़ने लगा है। अमेरिकी बाजार में सोमवार को कच्चा तेल फिर से चढ़ गया। उस दिन कारोबार की समाप्ति पर ब्रेंट क्रूड की कीमत बढ़ कर 115.61 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया। डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल भी 111.80 डॉलर पर पहुंच गया था।

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button