आम मुद्दे

रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेनो के नये सत्र का हुआ आगाज

ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे। रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेटर नोएडा द्वारा आगामी सत्र 2023-24 का इन्स्टालेशन कार्यक्रम ” उड़ान ” लोंगवुड बेंकट, ग्रेटर नोएडा में सम्पन्न हुआ।
मीडिया प्रभारी रो0 विनोद कसाना ने बताया कि क्लब अध्यक्ष रो0 अतुल जैन, क्लब सेक्रेट्री रो0 शैलेश वार्ष्णेय व कोषाध्यक्ष रो0 ऋषि अग्रवाल ने DG रो0 प्रियतोश गुप्ता जी की मौजूदगी में आधिकारिक रूप से अपना कार्यभार ग्रहण किया। पूर्व अध्यक्ष रो0 विजय वशिष्ठ ने पिछले वर्ष क्लब के द्वारा किये कार्यो से सभी को अवगत कराया।

IMG 20230805 WA0008

इन्स्टाॅलेशन चेयरमैन रो0 मनोज गर्ग ने बताया कि डिस्ट्रिक्ट 3012 से डिस्ट्रिक्ट ट्रेनर रो0 सुभाष जैन, DGE प्रशांत राज शर्मा व AG रो0 सलिल गुप्ता भी मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर 18 नये सदस्यों ने भी क्लब की सदस्यता ग्रहण की। कार्यक्रम का संचालन पूर्व अध्यक्ष रो0 सौरभ बंसल व रो0 मुकेश शर्मा ने किया।

कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष रो0 मंजीत सिंह , रो0 डॉ के के शर्मा, रो0 प्रवीण गर्ग, रो0 अमित राठी, रो0 सी पी बागला, रो0 एमपी सिंह, रो0 शिवकुमार आर्य, रो0 गुरुचरण सिंह, रो0 प्रीति अग्रवाल व क्लब के सदस्य परिवार सहित उपस्थित रहे।

Gaurav sharma
Raftar

Related Articles

Back to top button