Trading Newsदादरीबिजनेसराजनीति

Dadri Bhumafia News : दादरी में यशपाल तोमर भूमाफिया के बाद ब्रह्मानंद पेराडाइज LLP का आतंक, प्राधिकरण की जमीन पर कब्जा, पीड़ित को बनाया शिकार, भाजपा नेता और एक लखनऊ के बड़े अधिकारी पर सवाल, मुख्यमंत्री योगी से न्याय की अपील

ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सख्त हिदायतों के बावजूद, ग्रेटर नोएडा में भूमाफिया और प्राधिकरण अधिकारियों की मिलीभगत से सरकारी भूमि पर कब्जा करने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। राजस्व ग्राम चिटहरा के खसरा नंबर 136 की भूमि पर ब्रह्मानंद पैराडाइज एलएलपी नामक फर्म ने अवैध कब्जा कर लिया है। शिकायतकर्ता जगदीश सिंह ने कई बार प्राधिकरण और प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई, लेकिन नतीजा सिर्फ उनकी शिकायतों को दबाने और उन्हें झूठे मुकदमे में फंसाने का हुआ।


भूमाफिया और प्राधिकरण की मिलीभगत भूमि पर कब्जे का खेल

राजस्व ग्राम चिटहरा की 4489 वर्ग मीटर भूमि प्राधिकरण द्वारा खरीदी गई थी। जांच में पता चला कि ब्रह्मानंद पैराडाइज फर्म ने इसमें से 3105 वर्ग मीटर भूमि पर अवैध कब्जा कर लिया है और वहां ऊंची-ऊंची दीवारें खड़ी कर दी हैं।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने स्वयं अपनी जांच में यह पुष्टि की है कि यह भूमि उनके अधिकार क्षेत्र में है। प्राधिकरण रिपोर्ट (8 अक्टूबर 2024): 3105 वर्ग मीटर भूमि पर कब्जे की पुष्टि।

तहसील प्रशासन रिपोर्ट (20 सितंबर 2024): मिट्टी डालकर रास्ता बनाने का मामला।

IMG 20241212 WA0020
फाइल फोटो

शिकायतकर्ता बना शिकार, भूमाफिया के हौसले बुलंद

पीड़ित जगदीश सिंह का दावा है कि उनकी बैनामा की गई जमीन पर भी अवैध कब्जे की कोशिश हो रही है। मामले को अनदेखा करने के बजाय, प्राधिकरण अधिकारियों ने शिकायतकर्ता के खिलाफ ही षड्यंत्र रचते हुए झूठा मुकदमा दर्ज करा दिया।

थाना दादरी में दर्ज मुकदमा (21 नवंबर 2024): भारतीय दंड संहिता की धारा 173, 115 (2), 324 (2), और 351 (2) के तहत केस।

मकसद: शिकायतकर्ता को जेल भेजकर विरोध दबाना।


प्राधिकरण और प्रशासन की संदिग्ध भूमिका

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और तहसील प्रशासन ने इस पूरे मामले में लापरवाही और मिलीभगत की हदें पार कर दीं।

  1. अवैध कब्जे की जानकारी होने के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं की।
  2. शिकायतकर्ता की शिकायतों को दरकिनार कर भूमाफिया को बढ़ावा दिया।
  3. उल्टा, शिकायतकर्ता को ही निशाना बनाकर मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया।

भूमाफिया की साजिश प्राधिकरण और शिकायतकर्ता के खिलाफ साजिश

ब्रह्मानंद फर्म के लोग इस साजिश में इतना आगे बढ़ चुके हैं कि प्राधिकरण की भूमि पर कब्जा करने के साथ-साथ पीड़ित के हिस्से की जमीन पर भी हक जताने की कोशिश कर रहे हैं। अवैध निर्माण के लिए दीवारें खड़ी की गईं।

मिट्टी डालकर जबरन रास्ता बनाया गया। तहसील अदालत में विचाराधीन मामलों को भी प्रभावित करने की कोशिशें जारी हैं।

IMG 20241216 WA0012
फाइल फोटो

मुख्यमंत्री से न्याय की अपील

शिकायतकर्ता ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है। प्राधिकरण के भ्रष्ट अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई। अवैध कब्जे को रोकने के लिए त्वरित कदम।

भूमाफिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और पीड़ित को न्याय दिलाने की अपील।


जरूरत कठोर कार्रवाई की

यह मामला ग्रेटर नोएडा में सरकारी भूमि की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े करता है। प्राधिकरण की निष्क्रियता और भूमाफिया के बढ़ते हौसले प्रशासन की विश्वसनीयता पर बड़ा धब्बा हैं।

अब देखना होगा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेशों का पालन करते हुए प्रशासन इस मामले में कितना प्रभावी कदम उठाता है।


सोशल मीडिया पर उठी आवाज

यह घटना अब सोशल मीडिया पर चर्चा का बड़ा विषय बन गई है। लोग प्राधिकरण की भूमिका और भूमाफिया के आतंक पर सवाल उठा रहे हैं।

IMG 20241216 WA0011
फाइल फोटो

क्या कहना है ब्रह्मानंद पैराडाइज LLP के

ब्रह्मानंद पैराडाइज एलएलपी के डॉयरेक्टर या अधिकारी से बात नहीं हो पाई वहीं भाजपा नेता और नगर पालिका अध्यक्ष विभु गोयल का कहना है कि मेरी जमीन नहीं है और ना मेरा जमीन से कोई लेना देना है।

क्या कहना है ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के CEO

जब रफ़्तार टुडे ने ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के CEO सीईओ रवि कुमार NG ने बताया की मामला मेरे संज्ञान में नहीं है जल्द से जल्द इस मामले को संज्ञान में लेकर उचित कारवाही करूंगा।


हैशटैग: RaftarToday #NoidaNews #GreaterNoida #भूमाफिया #भ्रष्टाचार #YogiAdityanath #GrNoidaAuthority #LandMafia #IllegalEncroachment #ग्रेटरनोएडा #धोखाधड़ी #प्राधिकरण


🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें।
Follow the Raftar Today channel on WhatsApp

Twitter (X): Raftar Today (@raftartoday)

रफ़्तार टुडे की न्यूज़
Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button