शिक्षाग्रेटर नोएडा

JP International School News : क्रिएटिविटी लीग 2024, ग्रेटर नोएडा में छात्रों की रचनात्मकता का जलवा, रोबोटिक्स से लेकर पर्यावरण संरक्षण तक दिखाए अनोखे आइडिया

ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे। जेपी इंटरनेशनल स्कूल, ग्रेटर नोएडा के सभागार में 16 नवंबर 2024 को क्रिएटिविटी लीग 2024 के तहत टेक्नो फेस्ट का आयोजन किया गया। यह आयोजन छात्रों को रचनात्मकता, तकनीकी कौशल, और नवाचार के लिए एक मंच प्रदान करने के उद्देश्य से आयोजित हुआ। इस मौके पर छात्रों ने अपने अद्भुत प्रदर्शन से सभी को अचंभित कर दिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ और विशेष अतिथि

कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना और दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि अरविंद राव (फाउंडर और सीईओ, NEDA इंडिया), चैतन्य साहू (फाउंडर और सीईओ, ABL एजुकेशन LLP), और स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती रूबी चंदेल ने छात्रों का उत्साहवर्धन किया। अतिथियों ने कहा कि ऐसे आयोजन छात्रों के भविष्य निर्माण के लिए बेहद आवश्यक हैं।

प्रतिभागियों की संख्या और स्कूलों की भागीदारी

इस आयोजन में दिल्ली-एनसीआर के 10 प्रतिष्ठित स्कूलों के 200 से अधिक छात्रों ने हिस्सा लिया। कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्रों ने अपनी नवाचारी सोच और प्रतिभा का प्रदर्शन किया। स्टांप प्रेन्योर श्रेणी में छात्रों ने कई अनूठे प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए।

IMG 20241116 WA0028

प्रतियोगिताओं में छात्रों का प्रदर्शन

छात्रों ने रोबोटिक्स, फंक्शनल मॉडल्स, और पावरपॉइंट प्रेजेंटेशन के जरिए अपने कौशल का परिचय दिया।

रोबोटिक्स: छात्रों ने आधुनिक तकनीक का उपयोग करते हुए प्रभावशाली रोबोट तैयार किए।

पर्यावरण संरक्षण: पावरपॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से छात्रों ने पर्यावरण बचाने और मशीनों का सदुपयोग करने जैसे विषयों पर विचार साझा किए।

टाइम मैनेजमेंट: छात्रों ने अपने प्रेजेंटेशन में समय प्रबंधन के महत्व को रेखांकित किया।

फंक्शनल मॉडल्स: छात्रों ने समाज में उपयोगी मॉडल्स बनाकर अपनी क्रियात्मक क्षमता का प्रदर्शन किया।

IMG 20241116 WA0030

प्रतियोगिता के मुख्य आकर्षण

छात्रों की मेहनत और रचनात्मकता ने सभी का दिल जीत लिया। कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों ने न केवल अपनी तकनीकी दक्षता दिखाई, बल्कि शोधात्मक और नवाचारी दृष्टिकोण से दर्शकों को प्रभावित किया।

पुरस्कार और चयनित दलों की घोषणा

कार्यक्रम के अंत में 70 दलों में से 16 दल अगले स्तर के लिए चुने गए। इनमें से 5 दल जेपी इंटरनेशनल स्कूल के थे, जो आयोजन के लिए गर्व की बात रही। विजेताओं को पुरस्कार और प्रमाणपत्र प्रदान किए गए।

प्रधानाचार्या का संदेश

इस सफल आयोजन पर स्कूल की प्रधानाचार्या रूबी चंदेल ने सभी छात्रों और शिक्षकों को बधाई दी। उन्होंने कहा,
“ऐसे आयोजनों से छात्रों को न केवल सीखने का मौका मिलता है, बल्कि उनके व्यक्तित्व का विकास
भी होता है। भविष्य में ऐसे और टेक्नो फेस्ट आयोजित किए जाएंगे।”

IMG 20241116 WA0029

रफ्तार टुडे का निष्कर्ष

क्रिएटिविटी लीग 2024′ टेक्नो फेस्ट छात्रों के लिए एक प्रेरणादायक अनुभव रहा। यह आयोजन रचनात्मकता, तकनीकी कौशल और समाज की सेवा के लिए नवाचार को प्रोत्साहित करने का उदाहरण है।

🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें।

Raftar Today WhatsApp Channel
Twitter (X): Raftar Today (@raftartoday)

Tags #RaftarToday #CreativityLeague2024 #TechnoFest #JPInternationalSchool #NoidaNews #StudentInnovation #FutureSkills #DelhiNCRNews #Robotics #STEMEducation #EducationMatters #YouthEmpowerment

🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें।

Follow the Raftar Today channel on WhatsApp

Twitter (X): [Raftar Today (@raftartoday)](https://x.com/rafartoday

रफ़्तार टुडे ग्रुप की न्यूज़
Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button