साइबर ठग पर कसा शिकंजा: फर्जी दस्तावेजों से इंश्योरेंस के नाम पर कर रहा था धोखाधड़ी, 19 हज़ार से ज्यादा लोगों का डाटा ठग के पास मिला

ग्रेटर नोएडा, रफ़्तार टुडे (13 अक्टूबर 2024)। गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने मंगलवार को एक बड़ी सफलता प्राप्त की, जब उन्होंने एक शातिर साइबर ठग को गिरफ्तार किया, जो फर्जी दस्तावेजों के जरिए लाइफ इंश्योरेंस के नाम पर धोखाधड़ी कर रहा था। थाना बिसरख पुलिस द्वारा पकड़े गए इस आरोपी के पास से कई साइबर ठगी में इस्तेमाल होने वाले उपकरण और दस्तावेज बरामद किए गए, जिनमें मोबाइल फोन, लैपटॉप, बायोमेट्रिक मशीन, क्यूआर कोड, और अन्य महत्वपूर्ण सामान शामिल थे।
गोपनीय सूचना से मिली सफलता
पुलिस को गोपनीय सूचना मिली थी कि अमित नामक व्यक्ति, साइबर कैफे की आड़ में एचडीएफसी फाइनेंस बैंक के पॉलिसी धारकों का डाटा डाउनलोड करके उन्हें ठग रहा है। आरोपी पॉलिसी धारकों को फोन कर, उनके पॉलिसी नंबरों के आधार पर उन्हें पॉलिसी रिन्यूअल या बंद करने का झांसा देकर उनके खातों से अवैध रूप से पैसे ट्रांसफर करवाता था।

कैसे करता था ठगी
पुलिस की पूछताछ में अभियुक्त ने खुलासा किया कि वह एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस के 5 साल पुराने पॉलिसी धारकों का डाटा चोरी करके उनका उपयोग करता था। इन धारकों की पॉलिसी लैप्स हो चुकी थी, जिन्हें वह रिन्यूअल या बंद करने का झांसा देकर पैसे ऐंठता था। इस ठगी में ग्राहकों को भ्रमित करने के लिए वह एचडीएफसी लाइफ के कर्मचारियों की फर्जी आईडी और दस्तावेजों का इस्तेमाल करता था, जिन्हें उसने गूगल से डाउनलोड किया था। ठगी के दौरान उसने खुद को “रवि शर्मा” के नाम से पेश किया और एचडीएफसी के कर्मचारी बनकर डिजिटल माध्यमों से पैसे वसूले।

19 हज़ार से ज्यादा डाटा जुटाए
आरोपी के पास 19,260 पॉलिसी धारकों का डाटा था, जिनमें से 13,455 से वह संपर्क कर चुका था। पुलिस को यह भी पता चला है कि आरोपी के खिलाफ वडोदरा, गुजरात सहित कई साइबर शिकायतें दर्ज हैं। अब पुलिस मामले की और गहराई से जांच कर रही है, ताकि ठगी का शिकार हुए अन्य लोगों का पता लगाया जा सके और यह भी जांचा जा सके कि इस धोखाधड़ी में और कौन लोग शामिल थे।
🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें।
Follow the Raftar Today channel on WhatsApp
Twitter (X): Raftar Today (@raftartoday)
Tags CyberFraud #NoidaPolice #InsuranceFraud #DataTheft #CyberSecurity #RaftarToday #GreaterNoida #NoidaCrime #CyberCriminals