Kisan on Lawyers Honoured News : किसानों का अधिवक्ताओं को भावुक सम्मान, "जेल में हमारी ढाल बने, आंदोलन में साथ निभाया", किसान आंदोलन को समर्थन देने वाले वकीलों का हुआ भव्य सम्मान, पूर्व बार अध्यक्ष और सचिव ने किसानों के लिए रखी दिल छू लेने वाली बातें
ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे। किसानों के संघर्ष और उनके हक की लड़ाई में सहयोग करने वाले वकीलों को सम्मानित करने का एक अनूठा आयोजन मंगलवार को ग्रेटर नोएडा में किया गया। किसान संघर्ष मोर्चा, अखिल भारतीय किसान सभा, भारतीय किसान परिषद, और किसान एकता संघ के बैनर तले सैकड़ों किसान और कार्यकर्ता इस आयोजन में शामिल हुए। किसानों ने जिला बार एसोसिएशन के पूर्व और वर्तमान अध्यक्षों तथा सचिवों को पगड़ी और फूल मालाओं से सम्मानित किया।
कार्यक्रम में बार के पूर्व अध्यक्ष उमेश भाटी, पूर्व सचिव धीरेंद्र भाटी, वर्तमान अध्यक्ष परमेंद्र भाटी और सचिव अजीत नागर समेत अन्य वकीलों को किसान आंदोलन में उनके अमूल्य योगदान के लिए सराहा गया। स्वागत कार्यक्रम का संचालन स्वयं बार सचिव अजीत नागर ने किया।
“किसानों के लिए वकीलों ने दिखाई अद्भुत प्रतिबद्धता”: सोरन प्रधान
किसान नेता सोरन प्रधान ने वकीलों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा, “जब-जब हमारे किसान जेल गए, तब-तब वकीलों ने अपनी ताकत से हमें बचाया। उन्होंने हमारी आवाज को अदालत में उठाया और अपनी हड़ताल के जरिए आंदोलन का समर्थन किया।” किसानों ने वकीलों को अपना अभिन्न साथी बताते हुए उन्हें सम्मानित किया और भविष्य में भी उनके साथ खड़े रहने की उम्मीद जताई।
“कंधे से कंधा मिलाकर लड़ेंगे हर संघर्ष”: वकीलों का वादा
बार के पूर्व अध्यक्ष उमेश भाटी ने किसानों के साथ अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए कहा, “हम किसान आंदोलन के साथ हमेशा खड़े रहे हैं और आगे भी रहेंगे। यह आंदोलन सिर्फ किसानों का नहीं, पूरे जिले का है।” वहीं, वर्तमान अध्यक्ष परमेंद्र भाटी ने कहा, “हम वकील भी किसानों के ही बेटे हैं। उनकी हर लड़ाई हमारी लड़ाई है।”
“10 प्रतिशत के मुद्दे पर जारी रहेगा संघर्ष”: सुखबीर खलीफा
भारतीय किसान परिषद के नेता सुखबीर खलीफा ने आंदोलन के महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने कहा, “आबादी और नए कानूनों को लेकर सरकार और प्राधिकरण के साथ सहमति बन गई है, लेकिन 10 प्रतिशत के मुद्दे पर अभी भी लड़ाई जारी है। तीनों प्राधिकरणों से प्रस्ताव पास हो चुका है और अब इसे शासन के अनुमोदन का इंतजार है।”
“आंदोलन में डटे रहेंगे, हर मुद्दा सुलझाएंगे”: वीर सिंह नागर
किसान सभा के संयोजक वीर सिंह नागर ने अपने संबोधन में किसानों की अदम्य इच्छाशक्ति की तारीफ की। उन्होंने कहा, “हमने संघर्ष करते हुए कई मुद्दों का समाधान निकाला है और जो बचे हैं, उन्हें भी हल करके ही दम लेंगे। हमारा आंदोलन तब तक जारी रहेगा, जब तक सभी समस्याएं सुलझ नहीं जातीं।”
जेल जाने से नहीं डरे, बने किसानों के सच्चे साथी
कार्यक्रम में गाजियाबाद और मोदीनगर से आए किसानों ने भी अपना समर्थन व्यक्त किया। टीकम महाशय और बबली गुर्जर ने जेल में किसानों के साथ खड़े रहने वाले वकीलों को सम्मानित करते हुए कहा, “जिन संगठनों ने आंदोलन नहीं छोड़ा और जेल जाने से नहीं डरे, वे ही असली साथी हैं।”
मुख्यमंत्री ने दिया सकारात्मक हल का भरोसा
कार्यक्रम में किसान नेताओं ने बताया कि संयुक्त किसान मोर्चा के बहादुर संगठनों के कारण ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 45 मिनट तक विस्तृत चर्चा की और सभी मुद्दों का सकारात्मक समाधान निकालने का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम में उमड़ा जनसैलाब
इस आयोजन में सैकड़ों किसान और वकील शामिल हुए। देशराज राणा, निशांत रावल, तेजपाल रावल, सुरेंद्र भाटी, जयवीर प्रधान, और कई अन्य प्रमुख नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम ने किसानों और वकीलों के बीच मजबूत संबंधों को उजागर किया।
किसानों और वकीलों का एकजुट संकल्प
इस आयोजन ने यह स्पष्ट कर दिया कि किसान और वकील एकजुट होकर हर मुश्किल का सामना करेंगे। किसानों ने वकीलों को अपना मजबूत साथी बताते हुए उनके योगदान को सराहा।
🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें।
Follow the Raftar Today channel on WhatsApp
Twitter (X): Raftar Today (@raftartoday)
टैग्स KisanAndolan #AdvocatesSupportFarmers #RaftarToday #NoidaNews #GreaterNoida #KisanEkta #FarmerMovement #FarmersRights #AdvocatesForJustice #KisanMorcha #FarmersVictory #UPNews