GL Bajaj University News : जीएल बजाज में "सतत विकास और वैश्विक हरित" पर दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का भव्य शुभारंभ, कार्यक्रम के समन्वयक और अध्यक्षीय उद्बोधन
ग्रेटर नोएडा, 09 जनवरी 2025। जीएल बजाज कॉलेज के प्रबंधन अध्ययन विभाग ने “सतत विकास और वैश्विक हरित” एवं प्रबंधन में बहुविषयक अवधारणा पर दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन (ICMCM-2025) का आयोजन किया। इस कार्यक्रम ने न केवल भारत बल्कि वैश्विक स्तर पर विद्वानों और विशेषज्ञों को एक मंच पर लाकर उनके विचारों और शोध कार्यों को साझा करने का अवसर प्रदान किया।
सम्मेलन का शुभारंभ और उद्घाटन सत्र
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व राजनयिक मंजीव सिंह पुरी और विशेष अतिथि के तौर पर न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी, यूएसए के प्रोफेसर संजय सिंह गौर और अटलांटिक यूनिवर्सिटी, फ्लोरिडा, यूएसए के प्रोफेसर स्टीवन कार्नोवेल ने भाग लिया।
कॉलेज के निदेशक डॉ. मानस कुमार मिश्रा ने मुख्य अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ और स्मृति चिह्न देकर किया। उन्होंने सतत विकास और वैश्विक हरित जैसे विषयों की प्रासंगिकता पर बल देते हुए इस आयोजन को एक सकारात्मक पहल बताया।
सम्मेलन की मुख्य विशेषताएं
शोध पत्रों का योगदान:
सम्मेलन में 10 देशों से आए विद्वानों ने अपने शोध पत्र प्रस्तुत किए। कुल 300 शोध-पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 200 को सम्मेलन के लिए चुना गया।
अंतर्राष्ट्रीय भागीदारी:
अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, यूनाइटेड किंगडम, नेपाल, मलेशिया समेत 10 देशों के शिक्षाविद और विशेषज्ञों ने इसमें भाग लिया।
प्रथम दिवस के मुख्य वक्ता:
वेंग मार्क लिम (सनवे यूनिवर्सिटी, मलेशिया)
प्रोफेसर सोनजया सिंह गौर (न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी, यूएसए)
प्रोफेसर राकेश गुप्ता (चार्ल्स डार्विन यूनिवर्सिटी, ऑस्ट्रेलिया)
इन विशेषज्ञों ने अलग-अलग सत्रों में अपने विचार साझा किए और विषयों पर गहन चर्चा की।
कार्यक्रम के समन्वयक और अध्यक्षीय उद्बोधन
कार्यक्रम का समन्वय प्रो. कन्हैया सिंह ने किया, जिन्होंने सभी सत्रों को सुचारू रूप से संपन्न कराने में अहम भूमिका निभाई। प्रबंधन अध्ययन विभाग के अध्यक्ष, डॉ. विकास त्रिपाठी ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए बताया कि सम्मेलन सतत विकास के विषय पर नई सोच और अनुसंधान को बढ़ावा देने का एक प्रभावी माध्यम है।
जीएल बजाज की नेतृत्व भूमिका
जीएल बजाज के वाइस चेयरमैन पंकज अग्रवाल ने आयोजन समिति और सभी प्रतिभागियों को बधाई दी। उन्होंने इस सम्मेलन को एक सफल और प्रेरणादायक आयोजन बताते हुए इसकी सार्थकता और उद्देश्य की प्रशंसा की।
सम्मेलन का दूसरा दिन:
सम्मेलन के दूसरे दिन विद्वान अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर अपने शोध-पत्र प्रस्तुत करेंगे और पर्यावरण संरक्षण एवं प्रबंधन के नए पहलुओं पर चर्चा करेंगे।
प्रबंधन का संदेश
जीएल बजाज का यह सम्मेलन सतत विकास और वैश्विक हरित विषय पर सकारात्मक सोच और समाधान प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। कॉलेज ने शिक्षा और अनुसंधान में अपने योगदान को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का संकल्प जताया है।
🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें।
Follow the Raftar Today channel on WhatsApp
Twitter (X): Raftar Today (@raftartoday)
हैशटैग: GLBajaj #ICMCM2025 #SustainableDevelopment #GlobalGreen #RaftarToday #NoidaNews #InternationalConference #Education #EnvironmentalManagement #GreaterNoida #Research