Vijay Singh Pathik News : "विजय सिंह पथिक की 144वीं जयंती गुर्जर संस्कृति, वीरता और प्रेरणा का भव्य उत्सव", गुर्जर विरासत का अनूठा प्रदर्शन
ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे। अखिल भारतीय गुर्जर महासभा ने वाईएमसीए क्लब में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की, जिसकी अध्यक्षता कार्यकारी अध्यक्ष श्री हरीशचंद भाटी और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजकुमार नागर एडवोकेट ने की। इस बैठक में वीर विजय सिंह पथिक की 144वीं जयंती को धूमधाम से मनाने की योजना बनाई गई। यह ऐतिहासिक आयोजन 27 और 28 फरवरी 2025 को विजय सिंह पथिक स्टेडियम, ग्रेटर नोएडा में होगा।
गुर्जर विरासत का अनूठा प्रदर्शन
इस जयंती समारोह में राजस्थान, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश और मध्य प्रदेश के प्रतिनिधि भाग लेंगे और गुर्जर समुदाय की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर का प्रदर्शन करेंगे। पारंपरिक नृत्य, लोकगीत और विशेष प्रदर्शनी इस आयोजन के मुख्य आकर्षण होंगे। आयोजकों ने बताया कि यह कार्यक्रम युवा पीढ़ी को अपने गौरवशाली अतीत से जोड़ने का एक प्रयास है।
युवाओं के लिए प्रेरणादायक सत्र
कार्यक्रम के दौरान वीर विजय सिंह पथिक के जीवन और उनके बलिदानों पर विशेष सत्र आयोजित किए जाएंगे। यहां बच्चों और युवाओं को उनके अदम्य साहस और देशभक्ति की गाथाओं से प्रेरणा लेने का अवसर मिलेगा। विजय सिंह पथिक ने ब्रिटिश शासन के खिलाफ संघर्ष में जो भूमिका निभाई, वह आज भी युवाओं के लिए प्रेरणादायक है।
प्रतिभाओं का सम्मान
इस जयंती में गुर्जर समुदाय के होनहार बच्चों और खिलाड़ियों को विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा। उनकी उपलब्धियों को समाज के सामने लाने और उन्हें प्रोत्साहन देने का यह एक अनूठा प्रयास होगा।
बैठक में भाग लेने वाले गणमान्य
बैठक में कार्यकारी अध्यक्ष श्री हरीशचंद भाटी, उपाध्यक्ष राजकुमार नागर, महासचिव श्री शेर सिंह भाटी, पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी श्री इलम सिंह नागर, श्री अजीत मुखिया, श्री सुनील भाटी सिरसा, श्रीमती ममता भाटी, श्रीमती मुकेश भाटी, श्रीमती सरोज भाटी, श्रीमती राकेश बैसोया, श्रीमती ज्योति सिंह, और शिवम मावी समेत अन्य कई पदाधिकारी मौजूद रहे।
कार्यक्रम का उद्देश्य
इस जयंती का मुख्य उद्देश्य युवाओं को विजय सिंह पथिक के बलिदानों और उनके प्रेरक जीवन के बारे में जागरूक करना है। यह आयोजन गुर्जर संस्कृति को संरक्षित करने और उसे बढ़ावा देने के साथ-साथ समाज में एकजुटता और प्रेरणा का माहौल बनाने का प्रयास करेगा।
विशेष आकर्षण
गुर्जर सांस्कृतिक झलकियां
लोकनृत्य और गायन
वीरता और बलिदान पर प्रेरक भाषण
खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले युवाओं का सम्मान
वीर विजय सिंह पथिक के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी
समाज के लिए संदेश
अखिल भारतीय गुर्जर महासभा ने समाज से इस भव्य आयोजन में भाग लेने और इसे सफल बनाने की अपील की है। महासभा के अनुसार, यह केवल एक जयंती नहीं बल्कि एक ऐसा अवसर है, जो समुदाय को अपने गौरवशाली इतिहास को याद करने और भविष्य के लिए प्रेरणा लेने का मौका देता है।
🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें।
Follow the Raftar Today channel on WhatsApp
Twitter (X): Raftar Today (@raftartoday)
Tags VijaySinghPathikJayanti #GurjarCommunity #CulturalHeritage #RaftarToday #GreaterNoida #YMCAClub #YouthInspiration #GurjarUnity #GurjarCulture #VijaySinghPathikStadium