शिक्षाग्रेटर नोएडा

GNIOT College News : जीएनआईओटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में शिक्षक सम्मान समारोह का भव्य आयोजन, शिक्षकों के योगदान को सलाम, एआई से शिक्षकों को सशक्त बनाने की दिशा में कदम

ग्रेटर नोएडा, रफ़्तार टुडे। शहर के प्रतिष्ठित संस्थान जीएनआईओटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस ने अपने परिसर में भव्य शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन कर शिक्षा जगत के नायकों को सलाम किया। इस आयोजन में गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, और बुलंदशहर जिलों के कुल 260 शिक्षकों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए शॉल, मोमेंटो और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

समारोह में अतिथियों की विशेष उपस्थिति

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट के एसीपी पवन कुमार, मुख्य वक्ता एक्सेंचर कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर मनहर मोहन शर्मा, और अति विशिष्ट अतिथि के रूप में बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार उपस्थित रहे।
एसीपी पवन कुमार ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा, “शिक्षक समाज का आधार स्तंभ हैं। उनकी मेहनत और समर्पण से ही एक सशक्त और शिक्षित समाज का निर्माण होता है। हर सफल व्यक्ति की सफलता में उसके शिक्षक का मार्गदर्शन अहम होता है।”

IMG 20241211 WA0015

फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम में एआई का महत्व

कार्यक्रम में शिक्षकों को सिर्फ सम्मानित नहीं किया गया, बल्कि उन्हें तकनीकी ज्ञान से लैस करने के लिए एक विशेष फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम भी आयोजित किया गया।
इस सत्र को संबोधित करते हुए मनहर मोहन शर्मा ने “आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस” (एआई) पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि, “आज के दौर में एआई हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा बन चुका है। शिक्षा के क्षेत्र में एआई का इस्तेमाल शिक्षकों और छात्रों दोनों को सशक्त बनाने में मदद करेगा।”
शिक्षकों ने इस सत्र को बेहद उपयोगी बताते हुए इसकी सराहना की।

शिक्षा अधिकारी ने शिक्षकों के प्रति व्यक्त किया आभार

कार्यक्रम के अंत में गौतमबुद्धनगर के बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार ने शिक्षकों की उपस्थिति को देखकर खुशी जाहिर की। उन्होंने जीएनआईओटी ग्रुप को इस भव्य आयोजन के लिए बधाई दी और कहा, “शिक्षकों को एक ऐसा मंच प्रदान करना जहां उन्हें सम्मानित और प्रेरित किया जाए, समाज के लिए एक नई दिशा का निर्माण करता है।” उन्होंने जिले में शिक्षा के क्षेत्र में सुधार और विकास के लिए समर्पित होकर कार्य करने की प्रतिबद्धता दोहराई।

IMG 20241211 WA0016

संस्थान का वादा: शिक्षा क्षेत्र में नए आयाम जोड़ने की पहल

जीएनआईओटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ. राजेश गुप्ता ने इस आयोजन को एक ऐतिहासिक कदम बताया। उन्होंने शिक्षकों को नमन करते हुए कहा, “हम शिक्षा के क्षेत्र में बदलाव लाने के लिए लगातार प्रयासरत रहेंगे और ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से शिक्षकों को प्रेरित करते रहेंगे।”
संस्थान के सीईओ स्वदेश कुमार सिंह ने सभी शिक्षकों को धन्यवाद देते हुए भविष्य में भी इस तरह के आयोजन करने की प्रतिबद्धता जताई।

समारोह की प्रमुख बातें:

गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, और बुलंदशहर के 260 शिक्षकों को किया गया सम्मानित।

फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम में “आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस” पर चर्चा।

शिक्षकों के योगदान को बताया गया समाज के लिए प्रेरणादायक।

संस्थान के प्रयास को मिली सराहना

IMG 20241211 WA0017

इस आयोजन को सफल बनाने में आउटरीच विभाग के प्रमुख पंकज कुमार और उनकी टीम का विशेष योगदान रहा। समारोह के दौरान उपस्थित सभी शिक्षकों ने जीएनआईओटी ग्रुप की इस पहल को एक मिसाल बताया।

टैग्स #RaftarToday #GNIOT #TeacherAward #AIInEducation #GreaterNoida #FacultyDevelopment #EducationReform #TeacherRespect #ArtificialIntelligence #UttarPradeshNews

🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें।
Raftar Today WhatsApp Channel

Twitter (X): Raftar Today (@raftartoday)

रफ़्तार टुडे की न्यूज़
Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button