Galgotia University News : हर्षिका ने जीता 'बॉलीवुड मिस इंडिया' का खिताब, गलगोटिया विश्वविद्यालय में जश्न का माहौल, प्रतियोगिता में हर्षिका का सफर, कठिन राउंड्स से लेकर फाइनल क्राउन तक
मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. ध्रुव गलगोटिया ने भी हर्षिका को शुभकामनाएं दीं और कहा, "सफलता का राज केवल अध्ययन में नहीं बल्कि व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास में है। कठिन परिश्रम, लगन और सकारात्मक दृष्टिकोण से ही बड़े सपने साकार होते हैं।"

ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे। गलगोटिया विश्वविद्यालय की छात्रा हर्षिका ने अपने हुनर और आत्मविश्वास के दम पर ‘बॉलीवुड मिस इंडिया प्रतियोगिता’ का खिताब जीतकर विश्वविद्यालय और देश का नाम रोशन किया। इस उपलब्धि ने विश्वविद्यालय में खुशी और गर्व की लहर दौड़ा दी।
19 वर्षीय हर्षिका, जो पत्रकारिता (बीजेएमसी) के द्वितीय वर्ष की छात्रा हैं, को यह खिताब बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति झिंगयानी ने अपने हाथों से पहनाया। इस अवसर पर बॉलीवुड और फैशन जगत के कई दिग्गज हस्तियां जैसे चंकी पांडे, डेजी शाह, यश अहलावत, साहिल खान, संगीता बिजलानी, और काव्या पंजाबी मौजूद थे, जिन्होंने हर्षिका के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
प्रतियोगिता में हर्षिका का सफर: कठिन राउंड्स से लेकर फाइनल क्राउन तक
हर्षिका ने बताया कि इस प्रतियोगिता में पूरे देशभर से प्रतिभागियों की कड़ी प्रतिस्पर्धा थी। पहले उन्हें टॉप 60 में शॉर्टलिस्ट किया गया।
इसके बाद कई चुनौतीपूर्ण राउंड्स के माध्यम से टॉप 18, फिर टॉप 7, और अंत में टॉप 4 में अपनी जगह बनाई।
उन्होंने कहा कि हर राउंड में फैशन और फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गजों के सामने प्रदर्शन करना चुनौतीपूर्ण था।
फैशन और मॉडलिंग की दुनिया में हर्षिका का अनुभव
हर्षिका, जो मूल रूप से जमशेदपुर (जादूगोड़ा) की रहने वाली हैं, मॉडलिंग और फैशन की दुनिया में पहले से ही चर्चित नाम हैं। उन्होंने जमशेदपुर, मुंबई, कोलकाता, दिल्ली समेत कई बड़े शहरों में आयोजित प्रतियोगिताओं में जीत हासिल की है।
उन्होंने बताया कि उनकी इस सफलता का श्रेय उनके माता-पिता और गलगोटिया विश्वविद्यालय के प्रोत्साहन को जाता है।
गलगोटिया विश्वविद्यालय ने मनाया जश्न
चांसलर सुनील गलगोटिया ने हर्षिका की इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए कहा,
“कठिन परिश्रम और लगन से किया गया कार्य एक दिन सफलता का रूप जरूर लेता है। हर विद्यार्थी को हर्षिका से प्रेरणा लेनी चाहिए और अपने जीवन में कड़ी मेहनत को मूल मंत्र बनाना चाहिए।”
मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. ध्रुव गलगोटिया ने भी हर्षिका को शुभकामनाएं दीं और कहा,
“सफलता का राज केवल अध्ययन में नहीं बल्कि व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास में है। कठिन परिश्रम, लगन और सकारात्मक दृष्टिकोण से ही बड़े सपने साकार होते हैं।”
बॉलीवुड और साउथ फिल्म इंडस्ट्रीज से ऑफर्स की बारिश
‘बॉलीवुड मिस इंडिया’ का खिताब जीतने के बाद हर्षिका के लिए फिल्म और म्यूजिक इंडस्ट्री के दरवाजे खुल गए हैं।
उन्हें बॉलीवुड, साउथ इंडस्ट्री और पंजाबी म्यूजिक एलबम में काम करने के ऑफर्स मिलने शुरू हो गए हैं। हर्षिका ने बताया कि जल्द ही वह बॉलीवुड प्रोजेक्ट्स में नजर आएंगी।
इससे पहले वह कई चर्चित वीडियो एलबम्स में भी काम कर चुकी हैं।
गलगोटिया विश्वविद्यालय का गौरव बढ़ा
गलगोटिया विश्वविद्यालय ने हमेशा अपने छात्रों को न केवल शैक्षिक बल्कि व्यक्तिगत और व्यावसायिक विकास के लिए भी प्रेरित किया है। हर्षिका की यह उपलब्धि विश्वविद्यालय की इस नीति का प्रमाण है।
🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें।
Follow the Raftar Today channel on WhatsApp
Twitter (X): Raftar Today (@raftartoday)
Tags #RaftarToday #MissIndia #Harshika #BollywoodMissIndia #GalgotiasUniversity #NoidaNews #FashionIndustry #Bollywood #SuccessStory #Jamshedpur #ModelingCompetition #GreaterNoida