शिक्षाग्रेटर नोएडा

IEC College News : आई ई सी प्रीमियर लीग – सीजन 3, खेल और रोमांच का भव्य समापन, खो-खो लीग छात्राओं का दमदार प्रदर्शन

ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे। नॉलेज पार्क स्थित आई ई सी कॉलेज में दस दिनों तक चले खेलों के महाकुंभ “आई ई सी प्रीमियर लीग – सीजन 3” का समापन शानदार तरीके से हुआ। इस आयोजन ने न केवल खेल भावना को प्रोत्साहित किया, बल्कि प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को एक मंच भी प्रदान किया। क्रिकेट और खो-खो लीग में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के 28 स्कूलों की टीमों ने भाग लिया, जो युवाओं के जोश और ऊर्जा का बेहतरीन प्रदर्शन था।


समारोह की शुरुआत और अतिथियों के संदेश

समापन समारोह में मुख्य अतिथि ग्रेटर नोएडा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री देवेंद्र नागर और विशिष्ट अतिथि डीसीपी साइबर सेल नोएडा के हेड श्री रतन सिंह ने भाग लिया। उन्होंने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा, “खेल न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक विकास के लिए भी महत्वपूर्ण हैं। युवा पीढ़ी को खेलों के माध्यम से विश्व स्तर पर अपनी पहचान बनानी चाहिए।”

आईईसी कॉलेज के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर प्रो. सुनील कुमार और डायरेक्टर प्रो. विनय गुप्ता ने खिलाड़ियों का स्वागत करते हुए जीवन में खेलों की महत्ता पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के मुख्य संयोजक प्रो. नुरुल हसन ने बताया कि इस लीग में 28 स्कूलों की क्रिकेट और 16 स्कूलों की खो-खो टीमों ने भाग लिया।

IMG 20250107 WA0013
IEC कॉलेज का फाइल फोटो

क्रिकेट प्रीमियर लीग: फाइनल मुकाबला

क्रिकेट के फाइनल मैच में भारती आदर्श इंटर कॉलेज, तिलपता और श्री घनश्याम शर्मा इंटर कॉलेज, दुजाना के बीच जोरदार मुकाबला हुआ।

स्कोर विवरण:

भारती आदर्श इंटर कॉलेज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवर में 152 रन बनाए।

श्री घनश्याम शर्मा इंटर कॉलेज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 15 ओवर में 8 विकेट पर 153 रन बनाकर खिताब अपने नाम किया।

पुरस्कार:

बॉलर ऑफ द सीरीज: लकी

बेस्ट बैट्समैन: हिमांशु


खो-खो लीग: छात्राओं का दमदार प्रदर्शन

खो-खो के फाइनल मैच में श्रीराम इंटर कॉलेज और जेपीएस आदर्श पब्लिक स्कूल के बीच मुकाबला हुआ। श्रीराम इंटर कॉलेज ने जीत दर्ज कर ट्रॉफी अपने नाम की।


पुरस्कार और सम्मान

दोनों खेलों के विजेताओं और उपविजेताओं को नगद पुरस्कार, ट्रॉफी और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए:

विजेता टीम: ₹5100/-

उपविजेता टीम: ₹3100/-


IMG 20250107 WA0011
IEC कॉलेज का फाइल फोटो

आयोजन की सफलता में योगदान

आईईसी प्रीमियर लीग की सफलता का श्रेय कॉलेज के छात्रों, शिक्षकों और प्रबंधन को जाता है। आयोजन के लिए विशेष रूप से सहयोग देने वालों में सीएफओ श्री अभिजीत कुमार, डीन प्रो. बी. शरण, प्रो. नेमपाल सिंह, प्रो. शक्ति प्रकाश, प्रो. डी.पी. सिंह, प्रो. मनोज गर्ग, प्रो. विनोद कुमार, दिनेश मडवाल, प्रभात कुमार और मीडिया प्रभारी प्रो. शरद माहेश्वरी का नाम शामिल है।


आईईसी प्रीमियर लीग: खेल से प्रेरणा

आईईसी प्रीमियर लीग का तीसरा सीजन युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गया। यह आयोजन न केवल खेल भावना को बढ़ावा देता है, बल्कि विद्यार्थियों को संपूर्ण विकास का अवसर भी प्रदान करता है।

🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें।
Follow the Raftar Today channel on WhatsApp

Twitter (X): Raftar Today (@raftartoday)

Tags RaftarToday #IECPremierLeague #SportsMeet #GreaterNoidaNews #CricketLeague #KhoKhoLeague #YouthSports #GhaziabadUpdates #SportsDevelopment #IECCollege

रफ़्तार टुडे की न्यूज़

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button