IEC College News : आईईसी प्रीमियर लीग सीजन-3 रोमांचक मुकाबलों से सराबोर हुआ स्पोर्ट्स मीट, कार्यक्रम की सफलता में अहम योगदान
ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे। आईईसी कॉलेज, नॉलेज पार्क में आयोजित आईईसी प्रीमियर लीग क्रिकेट – सीजन-3 ने खेल प्रेमियों को रोमांच से भर दिया। स्पोर्ट्स मीट के अंतर्गत हुए इस आयोजन में 28 स्कूलों की क्रिकेट टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के संयोजक प्रोफेसर नुरुल हसन ने बताया कि लीग में नॉकआउट मैचों के बाद क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबलों का आयोजन किया जाएगा।
पहले दिन का रोमांच: नॉकआउट मुकाबले
पहले दिन ग्रेटर नोएडा वर्ल्ड स्कूल और घनश्याम इंटर कॉलेज, जेएमएस पब्लिक स्कूल और नेहरू स्मारक इंटर कॉलेज, पंडित सालिग्राम जूनियर हाईस्कूल और गौतम बुद्ध बालक इंटर कॉलेज, तथा ज्ञानदीप इंटर कॉलेज और शहीद भगत सिंह कॉलेज की टीमों के बीच कड़े मुकाबले हुए।
इन नॉकआउट मैचों में घनश्याम इंटर कॉलेज, नेहरू स्मारक इंटर कॉलेज, गौतम बुद्ध बालक इंटर कॉलेज, और ज्ञानदीप इंटर कॉलेज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की और अगले दौर में प्रवेश किया।
मैन ऑफ द मैच सम्मान
विजेता टीमों के खिलाड़ियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस दौरान खिलाड़ियों के जज्बे और खेल कौशल ने दर्शकों को खूब प्रभावित किया।
कार्यक्रम की सफलता में अहम योगदान
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्रों और शिक्षकों ने भाग लिया। आयोजन को सफल बनाने में प्रो. नुरुल हसन, प्रोफेसर विनोद कुमार, दिनेश मडवाल, प्रभात कुमार, और राजकुमार जैसे प्रमुख शिक्षकों का विशेष योगदान रहा।
आगे की राह
लीग के क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल मुकाबले आगामी दिनों में खेले जाएंगे, जिसमें टीमों के बीच और भी कड़ा संघर्ष देखने को मिलेगा। फाइनल मुकाबले का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है, जिसमें विजेता टीम को विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
खेल के प्रति बढ़ता उत्साह
आईईसी प्रीमियर लीग ने छात्रों में खेल के प्रति उत्साह और प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा दिया है। ऐसे आयोजन न केवल खिलाड़ियों को अपना कौशल दिखाने का अवसर देते हैं, बल्कि खेल भावना को भी प्रोत्साहित करते हैं।
हैशटैग: IECCollege #PremierLeague #SportsMeet2024 #GreaterNoida #CricketTournament #SchoolCricket #KnockoutMatches #StudentLife #SportsSpirit #RaftarToday
🛑 रफ्तार टुडे व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
हमें ट्विटर (X) पर फॉलो करें: @RaftarToday