शिक्षाग्रेटर नोएडा

Shardha University News : शारदा विश्वविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स ने जीते 21 पदक, दिखाया अद्भुत प्रदर्शन

ग्रेटर नोएडा, रफ़्तार टुडे। शारदा विश्वविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स ने हाल ही में आयोजित संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण कैंप (CATC) और इंटर बटालियन प्रतियोगिता में अपनी बेहतरीन प्रतिभा और प्रदर्शन से कुल 21 पदक जीते। जेपी पब्लिक स्कूल, ग्रेटर नोएडा में आयोजित इस कैंप में विभिन्न जिलों से 500 से अधिक कैडेट्स ने भाग लिया, लेकिन शारदा विश्वविद्यालय के कैडेट्स ने अपने अनुशासन, मेहनत और प्रतिबद्धता से सभी को प्रभावित किया।

प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन

लेफ्टिनेंट यशोधरा राज के नेतृत्व में शारदा विश्वविद्यालय के कैडेट्स ने 9 स्वर्ण और 12 रजत पदक जीते। कैडेट तैय्यबा अंसारी ने पेंटिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता और नृत्य में रजत पदक हासिल किया। इसके साथ ही कंपनी सीनियर पोस्ट के लिए भी उन्हें रजत पदक मिला। कैडेट प्रेरणा ने पेंटिंग में स्वर्ण और बॉस्केटबॉल व नृत्य में रजत पदक हासिल किया। कैडेट शिवानी ने कैंप सीनियर पोस्ट में स्वर्ण और नृत्य में रजत पदक जीता। कैडेट रिन और रिनो ने नृत्य और बॉस्केटबॉल में रजत पदक हासिल किए, जबकि कैडेट खुशी ने बास्केटबॉल में रजत पदक पर कब्जा जमाया।

इसके अलावा, कैडेट गार्गी ने नृत्य में रजत पदक जीता, और विभा ने रस्साकशी में स्वर्ण और नृत्य में रजत पदक अपने नाम किया। इंटर बटालियन प्रतियोगिता में कैडेट्स खुशी भारद्वाज, निकिता झा और स्नेहा ने स्वर्ण पदक जीता। गार्ड ऑफ ऑनर के लिए खुशी और स्नेहा को स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया।

शारदा विश्वविद्यालय ने की बधाई

शारदा विश्वविद्यालय के पीआर डायरेक्टर, डॉ. अजीत कुमार ने सभी विजेता कैडेट्स को उनकी अद्वितीय उपलब्धियों के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा, “शारदा विश्वविद्यालय अपने छात्रों को केवल शिक्षा ही नहीं, बल्कि खेलों और अन्य गतिविधियों में भी उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए मंच प्रदान करता है। हम अपने छात्रों की इस ऐतिहासिक सफलता पर गर्व महसूस करते हैं।” उन्होंने कैडेट्स के अभिभावकों को भी बधाई दी और कहा कि यह सफलता उनके समर्थन और प्रेरणा का परिणाम है।

हैशटैग #RaftarToday #ShardaUniversity #NCC #CATC #GreaterNoida #StudentAchievements #YouthLeadership #PrideOfSharda #SportsAndCulture #InterBattalionCompetition #JPPSchool #NoidaNews #NCCCadets #GirlsInNCC #NationalCadetCorps #Basketball #PaintingCompetition #GuardOfHonour #StudentExcellence


🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें।

Follow the Raftar Today channel on WhatsApp

Twitter (X): Raftar Today (@raftartoday)

रफ़्तार टुडे ग्रुप की न्यूज

Related Articles

Back to top button