ग्रेटर नोएडाताजातरीन

Greater Noida News : “ग्रेटर नोएडा में शिक्षकों का गरिमामय स्वागत समारोह, दनकौर ब्लॉक की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी ने ली शपथ”

ग्रेटर नोएडा, रफ़्तार टुडे। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ गौतमबुद्धनगर के विकास खण्ड दनकौर में आज एक गरिमामय शपथ ग्रहण और स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में त्रिवार्षिक चुनाव में निर्वाचित ब्लॉक अध्यक्ष सतीश पीलवान और ब्लॉक मंत्री रामकुमार शर्मा सहित पूरी कार्यकारिणी का स्वागत किया गया। कार्यक्रम का आयोजन कंपोज़िट विद्यालय लड़पुरा में किया गया, जिसमें शिक्षकों, छात्रों, और गणमान्य अतिथियों ने बड़े जोश और उत्साह के साथ भाग लिया।

समारोह की शुरुआत और स्वागत कार्यक्रम

दीप प्रज्वलित कर समारोह का विधिवत शुभारंभ किया गया, इसके बाद बच्चों ने सुंदर स्वागत गान प्रस्तुत कर अतिथियों का अभिवादन किया। कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष मेघराज भाटी, जिला अध्यक्ष प्रवीण शर्मा, जिलामंत्री गजन भाटी, जिला उपाध्यक्ष बलेराम नागर, और निर्मला त्यागी सहित जिला कार्यकारिणी के सभी प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे।

शपथ ग्रहण समारोह

समारोह के दौरान, जिला कार्यकारिणी के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने ब्लॉक अध्यक्ष सतीश पीलवान, ब्लॉक मंत्री रामकुमार शर्मा, और कोषाध्यक्ष निर्मला त्यागी सहित समस्त ब्लॉक कार्यकारिणी को शिक्षक हित में कार्य करने की शपथ दिलवाई। विद्यालय परिवार ने भी सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का जोरदार स्वागत किया। प्रधानाचार्य निर्मला त्यागी और विद्यालय स्टाफ ने मिलकर इस गरिमामय कार्यक्रम को सफल बनाया और शिक्षकों को प्रेरणा दी कि वे अपने कर्तव्यों का पालन पूरी निष्ठा से करें।

मंडल और जिला स्तर के वरिष्ठ नेताओं का संबोधन

मंडल अध्यक्ष मेघराज भाटी ने इस अवसर पर कहा कि उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ का एकमात्र उद्देश्य शिक्षकों के हितों की रक्षा करना और उनके अधिकारों की वकालत करना है। उन्होंने कहा कि शिक्षक संघ का प्रत्येक पदाधिकारी शिक्षकों की समस्याओं को लेकर संवेदनशील और सक्रिय रहेगा। जिला अध्यक्ष परवीन शर्मा और जिलामंत्री गजन भाटी ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को बधाई देते हुए निष्ठा और लगन के साथ कार्य करने की प्रेरणा दी।

ब्लॉक अध्यक्ष सतीश पीलवान का संकल्प

ब्लॉक अध्यक्ष सतीश पीलवान ने अपने संबोधन में कहा कि उनकी कार्यकारिणी का हर सदस्य शिक्षकों के हितों के प्रति पूरी तरह समर्पित रहेगा। उन्होंने कहा कि शिक्षक संघ का कार्य न केवल शिक्षकों के अधिकारों की रक्षा करना है, बल्कि समाज में शिक्षकों की भूमिका को सशक्त बनाना भी है।

उपस्थित गणमान्य

इस अवसर पर मंडलिक मंत्री मेघराज भाटी, जिला अध्यक्ष प्रवीन शर्मा, जिला मंत्री गजन भाटी, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष बलेराम नागर, जिला उपाध्यक्ष ब्रजेशपाल, अतुल उपाध्याय, प्रीति पांडेय, जगवीर भाटी, जिला संगठन मंत्री सरिता यादव, जिला मीडिया प्रभारी अरविन्द शर्मा, जिला प्रचार मंत्री माला बजाज सहित दनकौर ब्लॉक की कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारी शामिल हुए। इसके अलावा ग्राम प्रधान गजराज सिंह, चंद्रभान शर्मा, और विद्यालय स्टाफ जैसे निर्मला त्यागी, ललिता यादव, प्रियंका शर्मा, राजन मलिक, सुम्बुल बानो, पूजा शर्मा, अंशु श्रीवास्तव, मुदिता तिवारी, शहनाज खान और श्वेता सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

समारोह का सार

इस स्वागत और शपथ ग्रहण समारोह ने ब्लॉक कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को अपने कर्तव्यों के प्रति जागरूक और उत्साहित किया। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के इस संगठनात्मक ढांचे को मजबूती प्रदान करने का यह एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। इस कार्यक्रम में शिक्षकों की भावनाओं और उनके उत्थान के प्रति समर्पण का अद्भुत प्रदर्शन देखने को मिला।

टैग्स #UPTeachersUnion #TeacherOathCeremony #SatishPehlwan #RamkumarSharma #GreaterNoidaEducation #RaftarToday #BlockPresidentDanukor #EducationLeadership #UPPrimaryTeachers #TeacherRights #TeacherUnity #TeachersForChange #TeacherAssociationUP #ShikshakSangh #UPTeacherElections #DanukorBlockNews #EducationalLeaders #RaftarTodayNews


🛑 Raftar Today WhatsApp चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें।

Follow the Raftar Today channel on WhatsApp

Twitter (X): [Raftar Today (@raftartoday)](https://x.com/raf

https://raftartoday.com/?p=31773

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button