ग्रेटर नोएडाताजातरीन

Greater Noida News : “सरकारी स्कूलों की खेल प्रतियोगिता में प्राइमरी स्कूल मथुरापुर ने मारी बाजी, शानदार प्रदर्शन के साथ विजयी हुए छात्र”

ग्रेटर नोएडा, रफ़्तार टुडे। विकास खण्ड दादरी के न्यायपंचायत घोड़ी बछेडा के अंतर्गत सरकारी स्कूलों के बीच आयोजित बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में प्राइमरी स्कूल मथुरापुर ने अपने शानदार प्रदर्शन से जीत का परचम लहराया। इस प्रतियोगिता का आयोजन कम्पोजिट विद्यालय जुनपथ में किया गया, जिसमें 15 प्राइमरी स्कूलों के छात्रों ने भाग लिया।

प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला व्यायाम शिक्षक सतीश नागर और ब्लॉक व्यायाम शिक्षक कुलदीप नागर ने किया। इस अवसर पर बच्चों के उत्साह को देखते हुए उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों में खेल के प्रति रुचि बढ़ती है और उनकी शारीरिक व मानसिक क्षमता का भी विकास होता है।

प्रतियोगिता के प्रमुख खेल और विजेता

इस प्रतियोगिता में कई प्रकार के खेलों का आयोजन किया गया, जिसमें दौड़, कबड्डी, खो-खो, लंबी कूद, ऊँची कूद, कुश्ती, बैडमिंटन, और योगा प्रमुख थे। हर खेल में विभिन्न आयु वर्ग के छात्रों ने भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

प्राइमरी बालक वर्ग:

दौड़ (50 मीटर) – कृष्णा (प्राइमरी नवादा)

दौड़ (100 मीटर) – आलम (प्राइमरी बिरौंडी)

दौड़ (200 मीटर) – श्याम (प्राइमरी जेतपुर वैशपुर)

दौड़ (400 मीटर) – सत्यम (प्राइमरी जोलगढ़ी)

प्राइमरी बालिका वर्ग:

दौड़ (50 मीटर) – चित्रा (प्राइमरी मथुरापुर)

दौड़ (100 मीटर) – प्रिया (जीतपुर वैशपुर)

दौड़ (200 मीटर) – नाजिया (प्रा.वि. मथुरापुर)

दौड़ (400 मीटर) – मुमताज (प्रा.वि. बिरौंडी)

लंबी कूद:

बालक – जुबेर (प्रा.वि. कठैरा)

बालिका – खुशी (प्रा.वि. जेतपुर वैशपुर)

कबड्डी:

बालक टीम – प्रा.वि. नवादा

बालिका टीम – प्रा.वि. मथुरापुर

खो-खो:

बालक टीम – प्रा.वि. नवादा

जूनियर वर्ग में उत्कृष्ट प्रदर्शन

जूनियर वर्ग में भी छात्रों ने अपनी काबिलियत दिखाई। खासतौर पर कठैरा के छात्रों ने इस वर्ग में कई पदक जीते:

दौड़ (100 मीटर) – सुहाना (जू.वि. कठैरा), मोहम्मद साद (जू.वि. कठैरा)

दौड़ (200 मीटर) – समद (जू.वि. कठैरा)

दौड़ (400 मीटर) – कंचन (जू.वि. कठैरा), समद (जू.वि. कठैरा)

दौड़ (600 मीटर) – विकास (जू.वि. कठैरा)

आगे की प्रतियोगिताओं में भागीदारी

जिला व्यायाम शिक्षक सतीश नागर ने बताया कि न्यायपंचायत स्तर पर विजयी रहे बच्चे अब ब्लॉक स्तर की प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेंगे। ब्लॉक स्तर के विजेता बच्चे जिला और राज्य स्तर पर भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि बच्चों को इस तरह के मंच मिलने से उनकी खेल प्रतिभा को बढ़ावा मिलेगा और उनके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी।

विद्यालय के शिक्षकों और कर्मचारियों का योगदान

इस प्रतियोगिता में जिला मंत्री गजन भाटी, संयोजक गीता पाठक, गीता यादव, ज्योति सिंह, राम गोपाल, इंद्र प्रताप सिंह, निशा, प्रमिला, विजय शर्मा, विमला सिंह, रीता यादव, अनामिका, सारिका, अर्चना, सुमन शर्मा, सीमा नागर, विनोद कुमार सहित कम्पोजिट विद्यालय के समस्त स्टाफ ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।

गौरव का क्षण: मथुरापुर स्कूल की विजय

प्राइमरी स्कूल मथुरापुर के बच्चों ने खासकर दौड़ और कबड्डी में अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया। जिला मंत्री गजन भाटी ने प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि विद्यालय के चित्रा, नाजिया और कबड्डी टीम के शानदार प्रदर्शन से पूरे विद्यालय को गर्व है।

इस आयोजन ने बच्चों के शारीरिक विकास के साथ-साथ उनके खेल कौशल को भी निखारा है और यह उम्मीद की जा रही है कि आने वाले समय में ये बच्चे उच्च स्तर की प्रतियोगिताओं में जिले का नाम रोशन करेंगे।

Tags GreaterNoida #RaftarToday #SportsCompetition #PrimarySchool #DadraNews #PhysicalEducation #SchoolSports #StudentAchievement #UPGovernment #YouthEmpowerment #Kabaddi #KhoKho #Athletics #MathematicsSchool


🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें।

Follow the Raftar Today channel on WhatsApp

Twitter (X): Raftar Today (@raftartoday)

रफ़्तार टुडे की न्यूज़

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button