ग्रेटर नोएडा वेस्टगौतमबुद्ध नगरताजातरीन

Panchsheel Green Society News : ग्रेनो वेस्ट की पंचशील ग्रीन्स सोसाइटी में हंगामा, वेतन न मिलने से सिक्योरिटी गार्ड्स ने किया विरोध प्रदर्शन, एओए पर मनमानी का आरोप

ग्रेटर नोएडा, रफ़्तार टुडे। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की पंचशील ग्रीन्स वन हाउसिंग सोसाइटी में गुरुवार को उस समय हंगामा मच गया जब सोसाइटी के सिक्योरिटी गार्ड्स ने वेतन न मिलने के कारण हड़ताल कर दी। करीब दो महीने से वेतन का भुगतान न होने के कारण गार्ड्स ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। इसका असर सोसाइटी की सुरक्षा व्यवस्था पर भी पड़ा, जिससे वहां रहने वाले निवासियों में दहशत और असुरक्षा का माहौल बन गया।


वेतन न मिलने से टूटा सब्र का बांध

सोसाइटी में सुरक्षा का जिम्मा संभालने वाली मास्टर गार्ड कंपनी ने करीब 70 गार्ड्स तैनात किए हुए हैं। इन गार्ड्स का आरोप है कि एओए (अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन) ने पिछले दो महीने से कंपनी को भुगतान नहीं किया है। इस वजह से कंपनी गार्ड्स को वेतन नहीं दे पाई।

गार्ड्स का कहना है:

“हम सोसाइटी की सुरक्षा के लिए दिन-रात तत्पर रहते हैं। इसके बावजूद हमें समय पर वेतन नहीं मिल रहा है। दिवाली पर भी हमें आधा-अधूरा भुगतान किया गया, जो हमारी जरूरतों के लिए पर्याप्त नहीं था। अब दो महीने बीत गए हैं और स्थिति और भी खराब हो चुकी है।”


एओए की मनमानी बनी समस्या

गार्ड्स ने एओए पर मनमानी का आरोप लगाते हुए कहा कि एओए न केवल सुरक्षा गार्ड्स बल्कि अन्य कर्मचारियों जैसे सफाई कर्मियों को भी समय पर भुगतान नहीं कर रहा है।

सोसाइटी के निवासियों ने भी इस मुद्दे पर नाराजगी जताई। एक निवासी ने कहा:

“एओए की लापरवाही से केवल कर्मचारी ही नहीं, बल्कि हम निवासी भी परेशान हो रहे हैं। सोसाइटी की कई समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।”


रफ़्तार टुडे की न्यूज़

दिवाली पर भी किया गया था आधा-अधूरा भुगतान

सुरक्षा गार्ड्स ने बताया कि दिवाली के समय उन्हें आंशिक भुगतान करके संतुष्ट करने की कोशिश की गई थी। हालांकि, यह केवल एक अस्थायी समाधान था। गार्ड्स का कहना है कि उनकी आर्थिक स्थिति इतनी खराब हो गई है कि उन्हें अपने परिवार का पालन-पोषण करने में भी मुश्किल हो रही है।


स्थिति तनावपूर्ण, पुलिस को दी गई जानकारी

गार्ड्स के विरोध प्रदर्शन के बाद मौके पर स्थिति तनावपूर्ण हो गई। निवासियों की सुरक्षा को देखते हुए मामले की सूचना बिसरख कोतवाली पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की और एओए को इस समस्या का शीघ्र समाधान करने के निर्देश दिए।


निवासियों और गार्ड्स की मांग

सोसाइटी के निवासियों और गार्ड्स दोनों ने मांग की है कि एओए जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करे और बकाया वेतन का भुगतान किया जाए। गार्ड्स का कहना है कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो वह अपना विरोध जारी रखेंगे।


हैशटैग्स: RaftarToday #GreaterNoidaWest #PanchsheelGreensOne #SecurityGuardsStrike #NoSalary #HousingSociety #ResidentIssues #NoidaNews #Grievance #BiserkhPolice


🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें।
Follow the Raftar Today channel on WhatsApp

Twitter (X): Raftar Today (@raftartoday)

रफ़्तार टुडे की न्यूज़
Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button