Galgotia University News: स्मार्ट इंडिया हैकाथन देश के युवाओं के नवाचार से साकार होगा ‘विकसित भारत 2047’ का सपना, प्रधानमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट, कपिल देव अग्रवाल का संदेश
कपिल देव अग्रवाल ने कहा, "देश के युवा इन जटिल समस्याओं का समाधान प्रस्तुत कर रहे हैं, जिससे भारत की नवाचारी छवि को वैश्विक स्तर पर नई पहचान मिल रही है। यह आयोजन 'डिजिटल इंडिया' और 'स्टार्टअप इंडिया' को सशक्त बनाने में अहम भूमिका निभा रहा है।
ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे। गलगोटिया विश्वविद्यालय में आयोजित स्मार्ट इंडिया हैकाथन-2024 देश के युवाओं को नवाचार और तकनीकी समाधान के जरिए नई ऊंचाइयों पर ले जाने का मंच प्रदान कर रहा है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य स्टार्टअप को बढ़ावा देना और शिक्षा को उद्योग से जोड़ते हुए एक मज़बूत इकोसिस्टम तैयार करना है। उत्तर प्रदेश के कौशल विकास राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने हैकाथन को भारत के युवाओं की प्रतिभा और तकनीकी कौशल का अद्भुत प्रदर्शन बताया।
प्रधानमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट
स्मार्ट इंडिया हैकाथन, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट कहा जाता है, भारत में तकनीकी नवाचार को बढ़ावा देने के लिए पूरे देश में 51 स्थानों पर आयोजित किया गया। गलगोटिया विश्वविद्यालय, ग्रेटर नोएडा, में आयोजित इस पाँच दिवसीय कार्यक्रम में 9 राज्यों के 300 छात्रों की 40 टीमों ने हिस्सा लिया।
प्रतिभागियों को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB), जल शक्ति मंत्रालय, और राष्ट्रीय आपदा निवारक बल (NDRF) द्वारा दी गई 7 प्रमुख समस्याओं को तकनीक और नवाचार के माध्यम से हल करने का चुनौतीपूर्ण कार्य सौंपा गया।
कपिल देव अग्रवाल ने कहा, “देश के युवा इन जटिल समस्याओं का समाधान प्रस्तुत कर रहे हैं, जिससे भारत की नवाचारी छवि को वैश्विक स्तर पर नई पहचान मिल रही है। यह आयोजन ‘डिजिटल इंडिया’ और ‘स्टार्टअप इंडिया’ को सशक्त बनाने में अहम भूमिका निभा रहा है।“
गलगोटिया विश्वविद्यालय: नवाचार का केंद्र
गलगोटिया विश्वविद्यालय ने इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के जरिए यह साबित कर दिया कि वह तकनीकी और शैक्षिक नवाचार का प्रमुख केंद्र है। चांसलर सुनील गलगोटिया और सीईओ डॉ. ध्रुव गलगोटिया ने विश्वविद्यालय की इस उपलब्धि को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने की प्रतिबद्धता जताई।
डॉ. ध्रुव गलगोटिया ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा, “यह हैकाथन छात्रों के कौशल को निखारने, उनकी समस्या-समाधान की क्षमता को बढ़ाने और अकादमिक व उद्योग के बीच की खाई को पाटने का बेहतरीन माध्यम है।”
पुरस्कार और विजेता
कार्यक्रम के समापन समारोह में 12 टीमों को उनके नवाचारी समाधानों के लिए सम्मानित किया गया। ब्लॉकचेन और साइबर सुरक्षा पर काम करने वाली टीम: ₹1 लाख
स्मार्ट ऑटोमेशन पर काम करने वाली दो टीमें: ₹1-1 लाख
क्लीन और ग्रीन टेक्नोलॉजी पर काम करने वाली दो टीमें: ₹1-1 लाख
डिजास्टर मैनेजमेंट की दो टीमें: ₹50,000-50,000
रोबोटिक्स और ड्रोन पर काम करने वाली दो टीमें: ₹1-1 लाख
गलगोटिया विश्वविद्यालय का विशेष पुरस्कार: ₹25,000
इस पुरस्कार वितरण के दौरान शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के नवाचार प्रकोष्ठ की अधिकारी श्रीमती सेल्वारानी, गलगोटिया विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर डॉ. के. मल्लिकार्जन बाबू, और अन्य विशिष्ट अतिथि उपस्थित थे।
कपिल देव अग्रवाल का संदेश
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कपिल देव अग्रवाल ने कहा, “देश के युवा, तकनीकी कौशल और नवाचार के बल पर, स्वास्थ्य सेवा, लॉजिस्टिक्स, स्मार्ट टेक्नोलॉजी, शिक्षा, जल प्रबंधन, कृषि, और डिजास्टर मैनेजमेंट जैसी चुनौतियों का समाधान कर रहे हैं। यही प्रयास भारत को ‘विकसित भारत 2047’ के लक्ष्य तक ले जाएंगे।”
उन्होंने गलगोटिया विश्वविद्यालय की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह संस्थान युवाओं को उद्योग-आधारित शिक्षा और प्रौद्योगिकी में कुशल बनाने में अग्रणी भूमिका निभा रहा है।
गलगोटिया विश्वविद्यालय की भूमिका
गलगोटिया विश्वविद्यालय की डायरेक्टर ऑफ एजुकेशन आराधना गलगोटिया ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए विश्वविद्यालय की उपलब्धियों को साझा किया। उन्होंने कहा, “स्मार्ट इंडिया हैकाथन जैसे आयोजन न केवल छात्रों की रचनात्मकता को प्रोत्साहित करते हैं, बल्कि उन्हें समाज और उद्योग की जरूरतों के अनुरूप तैयार भी करते हैं।”
राष्ट्रीय स्तर पर नवाचार को बढ़ावा
स्मार्ट इंडिया हैकाथन के जरिए भारत सरकार का उद्देश्य छात्रों को तकनीकी क्षेत्र में नए-नए नवाचारों के लिए प्रेरित करना है। इस आयोजन में छात्रों ने स्वास्थ्य सेवा, स्मार्ट टेक्नोलॉजी, जल प्रबंधन, और आपदा प्रबंधन जैसे क्षेत्रों में अद्भुत समाधान प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों ने इस आयोजन को अपने जीवन का एक प्रेरणादायक अनुभव बताया।
🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें।
Follow the Raftar Today channel on WhatsApp
Twitter (X): Raftar Today (@raftartoday)
Tags #StartupIndia #DigitalIndia #SmartIndiaHackathon #GalgotiasUniversity #Innovation #SkillDevelopment #NCB #NDRF #RaftarToday #GreaterNoidaNews #EducationNews