शिक्षाग्रेटर नोएडा

Sparsh Global School News : तीन दिवसीय ‘स्पर्श स्पोर्ट्स लीग’ का भव्य समापन, प्रतिभागियों को ट्रॉफी और सम्मान पत्र देकर किया गया सम्मानित, बास्केटबॉल में युवा खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम, बैडमिंटन और टेबल टेनिस में भी दिखा उत्साह

ग्रेटर नोएडा, रफ़्तार टुडे। स्पर्श ग्लोबल स्कूल में आयोजित तीन दिवसीय ‘स्पर्श स्पोर्ट्स लीग’ का समापन समारोह आज शानदार तरीके से संपन्न हुआ। इस स्पोर्ट्स लीग का उद्देश्य युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देना और उन्हें खेल के माध्यम से अनुशासन, सहयोग और टीम भावना का महत्व सिखाना था। इस आयोजन में कुल 750 से अधिक प्रतिभागियों ने विभिन्न खेलों में हिस्सा लिया, जहां उन्होंने अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए उत्कृष्टता का परिचय दिया।

बास्केटबॉल में युवा खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम

बास्केटबॉल प्रतियोगिता में अंडर 14 बालक वर्ग के विजेता डी.पी.एस. नोएडा रहे, जबकि उपविजेता का खिताब मयूर स्कूल को मिला। बालिका वर्ग अंडर 14 में फादर एग्नल स्कूल ग्रेटर नोएडा की टीम ने बाजी मारी, वहीं डी.पी.एस. ग्रेटर नोएडा की अगम को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार दिया गया। डीपीएस नोएडा के वेदांत सिद्ध बालक वर्ग में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के रूप में उभरे।

IMG 20241109 WA0022

फुटबॉल में खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन

फुटबॉल अंडर 11 बालक वर्ग में स्पर्श ग्लोबल स्कूल विजेता बना और रंश माथुर को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। अंडर 15 बालक वर्ग में एस्टर पब्लिक स्कूल ने प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि समरविल स्कूल उपविजेता रहे। इस वर्ग में एस्टर स्कूल के आर्यन को गोल्डन बूट पुरस्कार प्रदान किया गया।

बैडमिंटन और टेबल टेनिस में भी दिखा उत्साह

बैडमिंटन अंडर 11 बालिका वर्ग में गौरी (पैसिफ़िक स्कूल) ने पहला स्थान पाया, जबकि बालक वर्ग में याशील चौहान (मयूर स्कूल) विजेता रहे। टेबल टेनिस बालक वर्ग अंडर 11 में अर्नब अधाना (सेंट फोर्ट स्कूल) विजेता बने और बालक अंडर 13 वर्ग में अर्जुन मित्तल (कोठारी स्कूल) ने खिताब जीता।

IMG 20241109 WA0024

समारोह में मुख्य अतिथि के प्रेरक संदेश

समापन समारोह के दौरान विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी और सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों को उनके उत्कृष्ट प्रयासों के लिए सराहा और खेल में उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने अपने प्रेरणादायक भाषण में खेल में अनुशासन, समर्पण और कड़ी मेहनत के महत्व को रेखांकित किया, जो खिलाड़ियों के आत्मविश्वास को और बढ़ाने का कार्य करेगा।

टीम भावना और आत्मविश्वास को बढ़ावा

स्पर्श स्पोर्ट्स लीग‘ ने न केवल छात्रों के खेल कौशल को संवारा बल्कि उनमें टीम भावना, आत्मविश्वास और सहयोग की भावना को भी प्रोत्साहित किया। स्पर्श ग्लोबल स्कूल इस आयोजन की सफलता पर गर्व महसूस करता है और सभी खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों और सहयोगियों का आभार व्यक्त करता है। इस आयोजन के माध्यम से स्कूल ने छात्रों के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक सशक्त कदम बढ़ाया है और भविष्य में भी इसी प्रकार के आयोजनों के माध्यम से खेल और शिक्षा के क्षेत्र में योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध है।

IMG 20241109 WA0031

Tags #GreaterNoidaSports SpashSportsLeague #BasketballChampions #FootballChampionship #BadmintonWinners #TableTennisLeague #SpashGlobalSchool #YouthSportsDevelopment #GreaterNoidaEvents #TeamSpirit #AthleteRecognition #RaftarTodaySports


🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें।

Raftar Today चैनल से जुड़ें

Twitter (X): Raftar Today (@raftartoday)

रफ़्तार टुडे की न्यूज़

Related Articles

Back to top button