ग्रेटर नोएडाउत्तर प्रदेशशिक्षा

Greater Noida News : पुरानी पेंशन योजना में देरी से शिक्षकों में रोष, उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने दी धरने की चेतावनी

ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे। पुरानी पेंशन योजना को लेकर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, गौतम बुद्ध नगर के शिक्षकों ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) को धरना देने की चेतावनी दी है। संघ के अनुसार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने पुरानी पेंशन योजना के तहत शिक्षकों की पात्रता सूची अभी तक सचिव परिषद को नहीं भेजी है, जबकि शासनादेश के अनुसार 28 मार्च 2005 से पूर्व नियुक्त सभी शिक्षक और कर्मचारी पुरानी पेंशन योजना का लाभ पाने के हकदार हैं।

पुरानी पेंशन योजना: संघर्ष और अनदेखी

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ पिछले 15 वर्षों से पुरानी पेंशन योजना के लिए संघर्ष कर रहा है। बीटीसी 2001, बीटीसी 2004, उर्दू बीटीसी 2005 और विशिष्ट बीटीसी 2004 के संबंधित अध्यापक और अध्यापिकाओं ने समय पर दो प्रतियों में विकल्प पत्र जमा किए थे। इन फाइलों को 31 अक्टूबर 2024 तक बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज भेजा जाना था, लेकिन अब तक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा यह सूची नहीं भेजी गई है, जिससे शिक्षकों में भारी असंतोष है।

मेघराज भाटी धरने की चेतावनी

संघ के माण्डलिक संगठन प्रभारी, मेघराज भाटी ने मेरठ मंडल के एडी बेसिक को पत्र लिखकर इस मुद्दे पर अवगत कराया है और कहा कि शिक्षकों में इस अनदेखी को लेकर भारी रोष है। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर समय से सूची प्रेषित नहीं की गई, तो शिक्षक धरने पर बैठने को मजबूर होंगे।

जिला अध्यक्ष प्रवीण शर्मा और मंत्री का रोष

जिला अध्यक्ष प्रवीण शर्मा और जिला मंत्री गजन भाटी ने भी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखकर स्पष्ट कर दिया है कि अगर सूची सचिव बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज को निर्धारित समय तक नहीं भेजी गई, तो गौतम बुद्ध नगर के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के बाहर शिक्षकों का विशाल धरना होगा।

प्रवीण शर्मा ने इस स्थिति को शिक्षकों के साथ अन्याय करार दिया और कहा, “पेंशन हमारा अधिकार है, और यदि कार्यवाही नहीं की गई, तो हम मजबूरन धरने पर बैठेंगे।” वहीं, गजन भाटी ने अधिकारियों की लापरवाही पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा, “शिक्षकों ने समय पर फाइलें जमा कर दी थीं, लेकिन बार-बार अनुरोध के बावजूद भी सूची लखनऊ नहीं भेजी गई।”

विभागीय लापरवाही: शिक्षकों के भविष्य पर संकट

31 अक्टूबर 2024 की अंतिम तिथि तेजी से नजदीक आ रही है, और त्योहारी सीजन के चलते कार्यदिवस भी कम हैं। शिक्षकों को इस बात की चिंता है कि विभाग की लापरवाही के कारण वे पुरानी पेंशन योजना से वंचित न रह जाएं। संघ के पदाधिकारियों ने चेतावनी दी है कि अगर समय पर कार्यवाही नहीं की गई, तो वे धरने पर जाने के लिए विवश होंगे।

संघ के प्रमुख पदाधिकारियों का बयान

मेघराज भाटी (मांडलिक संगठन प्रभारी, मेरठ मंडल)

प्रवीण शर्मा (जिला अध्यक्ष गौतम बुद्ध नगर)

गजन भाटी (जिला मंत्री)

टैग्स #PensionYojana #OldPensionScheme #UPTeachersProtest #BasicEducation #TeachersRights #GautamBuddhNagar #UPGovernment #TeacherStruggle #RaftarToday #NoidaNews #GreaterNoida #TeacherUnion #ProtestAlert #OldPensionRights

🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें।
Follow the Raftar Today channel on WhatsApp

Twitter (X): Raftar Today (@raftartoday)

रफ़्तार टुडे की न्यूज़

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button