अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली
Published by: शाहरुख खान
Updated Tue, 21 Dec 2021 12:05 AM IST
सार
नोटिफिकेशन में कहा गया कि 17 दिसंबर को आयोजित कार्यकारी परिषद की बैठक में यह निर्णय किया गया है कि अब अगले साल से डीयू में दाखिले प्रवेश परीक्षा के आधार पर होंगे।
दिल्ली विश्वविद्यालय
– फोटो : DU Website
ख़बर सुनें
विस्तार
दिल्ली विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2022-23 में दाखिले सेंट्रल यूनिवर्सिटी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट से या डीयू कॉमन एंट्रेंस टेस्ट से होंगे। दिल्ली विश्विद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ विकास गुप्ता की और से देर शाम इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया।
नोटिफिकेशन में कहा गया कि एंट्रेंस के विषय में जल्द ही अधिक जानकारी जारी की जाएगी। नोटिफिकेशन में कहा गया कि 17 दिसंबर को आयोजित कार्यकारी परिषद की बैठक में यह निर्णय किया गया है कि अब अगले साल से डीयू में दाखिले प्रवेश परीक्षा के आधार पर होंगे।
इस एंट्रेस को डीयू आयोजित करेगा या एनटीए की मदद ली जायेगी और इसका प्रारूप कैसा होगा इस पर फैसला नही हो सका है। अब तक डीयू में कट ऑफ से दाखिले होते आ रहे हैं। कट ऑफ के 100 फीसदी तक जाने के कारण कई छात्र दाखिले से वंचित रह जाते हैं।
डीयू की कार्यकारी परिषद से मंजूरी मिलने से पहले एंट्रेंस से दाखिले के प्रस्ताव को अकादमिक कॉउंसिल ने भी मंजूरी दी थी।