सार
Delhi Night Curfew Timings: रात्रि कर्फ्यू के तहत रात 11 बजे से तड़के पांच बजे तक गैर जरूरी काम से बाहर निकलने पर प्रतिबंध रहेगा। इस दौरान सिर्फ आपातकालीन सेवाओं में कार्यरत लोग ही बाहर जा सकेंगे।
दिल्ली में कोरोना
– फोटो : पीटीआई
राजधानी में लगातार दूसरे दिन रविवार को कोरोना संक्रमण से एक मरीज की मौत हुई है। इस महीने में यह सातवीं मौत है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पिछले एक दिन में 290 मामले सामने आए हैं। इसके अलावा बीते एक जुलाई के बाद सबसे ज्यादा एक्टिव केस दर्ज किए गए। अब इनकी संख्या बढ़कर 1100 पार हो गई है।
एक जुलाई को 1,357 एक्टिव केस थे। वहीं रविवार को ओमिक्रॉन का कोई नया मामला नहीं आया। लोकनायक (एलएनजेपी) अस्पताल में अभी 61 मरीज भर्ती हैं। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार रविवार को कोरोना के 290 नए मामले सामने आए। वहीं 120 मरीजों को छुट्टी दी गई जबकि एक मरीज ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया।
दिल्ली में कोरोना से अब तक 14,43,352 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 14,17,144 मरीज ठीक हो चुके हैं। दिल्ली में 25,105 मरीजों ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया है।
दिल्ली में कोरोना से मृत्युदर 1.74 फीसदी है।
दिल्ली में 1,103 एक्टिव केस हुए
विभाग के अनुसार दिल्ली में कोरोना के एक्टिव केस 1,103 हो गए हैं। इनमें से दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में 230 और होम आइसोलेशन में 583 मरीज भर्ती हैं। दिल्ली में कोरोना की जांच के लिए शनिवार को 52,947 टेस्ट हुए जिसमें 0.55 फीसदी संक्रमित पाए गए। इन जांच के लिए आरटीपीसीआर से 50,059 और रैपिड एंटीजन से 2,888 टेस्ट हुए। दिल्ली में अभी तक 3,23,99,242 टेस्ट हो चुके हैं। दिल्ली में बढ़ते मामलों के साथ हॉटस्पॉट की संख्या बढ़कर 279 हो गई है।
दिल्ली सरकार ने लगाया नाइट कर्फ्यू
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है। दिल्ली में 27 दिसंबर सोमवार से अगले आदेश तक नाइट कर्फ्यू लगेगा। इसके तहत दिल्ली में रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक सिर्फ आपातकालीन सेवाओं से जुड़े लोग ही बाहर निकल सकेंगे।
विस्तार
राजधानी में लगातार दूसरे दिन रविवार को कोरोना संक्रमण से एक मरीज की मौत हुई है। इस महीने में यह सातवीं मौत है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पिछले एक दिन में 290 मामले सामने आए हैं। इसके अलावा बीते एक जुलाई के बाद सबसे ज्यादा एक्टिव केस दर्ज किए गए। अब इनकी संख्या बढ़कर 1100 पार हो गई है।
एक जुलाई को 1,357 एक्टिव केस थे। वहीं रविवार को ओमिक्रॉन का कोई नया मामला नहीं आया। लोकनायक (एलएनजेपी) अस्पताल में अभी 61 मरीज भर्ती हैं। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार रविवार को कोरोना के 290 नए मामले सामने आए। वहीं 120 मरीजों को छुट्टी दी गई जबकि एक मरीज ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया।
Source link