ताजातरीनप्रदेश

Nitin Gadkari S Announcement New Green Expressway Will Be Built From Ghaziabad To Lucknow – नितिन गडकरी का एलान: गाजियाबाद से लखनऊ तक बनेगा नया ग्रीन एक्सप्रेस-वे, दस दिन में होगा भूमि पूजन

अमर उजाला ब्यूरो, गाजियाबाद
Published by: प्रशांत कुमार
Updated Thu, 23 Dec 2021 02:12 PM IST

सार

केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि पहले चरण में लखनऊ से कानपुर का दस दिनों में भूमि पूजन होगा। दूसरे चरण में ग्रीन एक्सप्रेस-वे के भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी।

केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी
– फोटो : पीटीआई

ख़बर सुनें

देश की राजधानी दिल्ली से प्रदेश की राजधानी लखनऊ तक अब नया ग्रीन एक्सप्रेसवे बनेगा। डासना में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे के इंटेलीजेंट ट्रांसपोर्ट सिस्टम (आईटीएस) की मॉनिटरिंग सेंटर बिल्डिंग के उद्घाटन में पहुंचे केंद्रीय राजमार्ग एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने इसकी घोषणा की। उन्होंने नए ग्रीन एक्सप्रेसवे के लखनऊ से कानपुर तक के पहले चरण का भूमि पूजन और शिलान्यास 10 दिन में होने की बात कही। उन्होंने चिपियाना स्थित निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण कार्य का निरीक्षण भी किया।

गाजियाबाद से कानपुर तक होगा दूसरा चरण
नितिन गडकरी ने बताया कि ग्रीन एक्सप्रेसवे का निर्माण पूरा होने से दिल्ली और लखनऊ की दूरी चार घंटे से कम समय और कानपुर से लखनऊ की दूसरी 40 मिनट में पूरी की जा सकेगी। एक्सप्रेसवे गाजियाबाद से होकर गुजरेगा। गाजियाबाद से कानपुर तक के दूसरे चरण के लिए अध्ययन जारी है। अध्ययन के बाद भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

कई बाईपास और एलिवेटेड रोड बनेगी
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि ग्रीन एक्सप्रेसवे प्रदेश के कई बड़े व्यस्ततम शहरों से होकर गुजरेगा। ऐसे में शहरों के बीच जगह का अभाव देखते हुए शहरों के बाहर से कई बाईपास बनाए जाएंगे। साथ ही जरूरत पड़ने पर मार्ग में एलिवेटेड रोड का निर्माण भी किया जाएगा। इससे मार्ग की दूरी घटेगी।
 
132 किमी लंबे ईस्टर्न पेरिफेरल पर हर वाहन अब सीसीटीवी की जद में होगा
डासना में 132 किमी लंबे ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर अब हर चार पहिया और बड़े व्यावसायिक वाहन सीसीटीवी की जद में होंगे। जापान की कंपनी की सहभागिता से तैयार हुए प्रोजेक्ट पर 312 करोड़ खर्च हुए हैं। आईटीएस में लगाए गए 18 वीडियो स्पीड डिटेक्शन सिस्टम कैमरा, 143 ट्रैफिक मॉनीटरिंग कैमरा, 28 वीडियो इंसिडेंट डिटेक्शन कैमरा, 18 ऑटोमेटिक ट्रैफिक काउंटर क्लासिफायर कैमरा की मदद से यातायात नियम तोड़ने वालों को घर बैठे चालान पहुंचेगा। उद्घाटन समारोह में केंद्रीय राज्यमंत्री व सांसद वीके सिंह, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, मेरठ सांसद राजेंद्र अग्रवाल सहित आदि लोग मौजूद रहे।

विस्तार

देश की राजधानी दिल्ली से प्रदेश की राजधानी लखनऊ तक अब नया ग्रीन एक्सप्रेसवे बनेगा। डासना में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे के इंटेलीजेंट ट्रांसपोर्ट सिस्टम (आईटीएस) की मॉनिटरिंग सेंटर बिल्डिंग के उद्घाटन में पहुंचे केंद्रीय राजमार्ग एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने इसकी घोषणा की। उन्होंने नए ग्रीन एक्सप्रेसवे के लखनऊ से कानपुर तक के पहले चरण का भूमि पूजन और शिलान्यास 10 दिन में होने की बात कही। उन्होंने चिपियाना स्थित निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण कार्य का निरीक्षण भी किया।

गाजियाबाद से कानपुर तक होगा दूसरा चरण

नितिन गडकरी ने बताया कि ग्रीन एक्सप्रेसवे का निर्माण पूरा होने से दिल्ली और लखनऊ की दूरी चार घंटे से कम समय और कानपुर से लखनऊ की दूसरी 40 मिनट में पूरी की जा सकेगी। एक्सप्रेसवे गाजियाबाद से होकर गुजरेगा। गाजियाबाद से कानपुर तक के दूसरे चरण के लिए अध्ययन जारी है। अध्ययन के बाद भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

कई बाईपास और एलिवेटेड रोड बनेगी

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि ग्रीन एक्सप्रेसवे प्रदेश के कई बड़े व्यस्ततम शहरों से होकर गुजरेगा। ऐसे में शहरों के बीच जगह का अभाव देखते हुए शहरों के बाहर से कई बाईपास बनाए जाएंगे। साथ ही जरूरत पड़ने पर मार्ग में एलिवेटेड रोड का निर्माण भी किया जाएगा। इससे मार्ग की दूरी घटेगी।

 

132 किमी लंबे ईस्टर्न पेरिफेरल पर हर वाहन अब सीसीटीवी की जद में होगा

डासना में 132 किमी लंबे ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर अब हर चार पहिया और बड़े व्यावसायिक वाहन सीसीटीवी की जद में होंगे। जापान की कंपनी की सहभागिता से तैयार हुए प्रोजेक्ट पर 312 करोड़ खर्च हुए हैं। आईटीएस में लगाए गए 18 वीडियो स्पीड डिटेक्शन सिस्टम कैमरा, 143 ट्रैफिक मॉनीटरिंग कैमरा, 28 वीडियो इंसिडेंट डिटेक्शन कैमरा, 18 ऑटोमेटिक ट्रैफिक काउंटर क्लासिफायर कैमरा की मदद से यातायात नियम तोड़ने वालों को घर बैठे चालान पहुंचेगा। उद्घाटन समारोह में केंद्रीय राज्यमंत्री व सांसद वीके सिंह, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, मेरठ सांसद राजेंद्र अग्रवाल सहित आदि लोग मौजूद रहे।

Source link

Related Articles

Back to top button