फरीदाबाद41 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

शहर में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है लेकिन प्रशासनिक स्तर पर अभी तक कोई तैयारी नहीं हो पायी है। हैरानी की बात ये है कि कमीशन फार एयरक्वालिटी मैनेजमेट इन एनसीआर की गाइडलाइन जारी होने के बाद भी हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ग्रेप लागू नहीं करवा पाया। यही नहीं किसी भी विभाग की कोई जिम्मेदारी तक तय नहीं हो पायी है। शुक्रवार को आंकड़ों पर नजर डालें तो बल्लभगढ़ देश का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर रहा। पहले स्थान पर राजस्थान का भिवाड़ी शहर रहा। गुरुवार को बल्लभगढ़ देश के सबसे प्रदूषित शहरों में टाप पर रहा।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार को बल्लभगढ़ का एक्यूआई 271 रिकॉर्ड किया गया। जबकि फरीदाबाद का 241 रहा। इसके अलावा राजस्थान का भिवाड़ी शहर 281 के साथ पहले स्थान पर रहा। आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार को बल्लभगढ़ एनसीआर का सबसे प्रदूषित शहर बना रहा। एनसीआर के शहरों में गाजियाबाद का 236, ग्रेटर नोएडा का 238 रिकॉर्ड किया गया।
छुट्टी मना रहे अधिकारी-कर्मचारी
शुक्रवार को विजयादशमी का पर्व होने के कारण प्रशासनिक अधिकारी व कर्मचारी छुट्टी मनाते रहे। किसी भी विभाग ने प्रदूषण रोकने के लिए कोई प्रयास भी नहीं किए। शनिवार और रविवार को भी अवकाश है। ऐसे में अब सोमवार से ही कुछ हरकत होने की संभावना है। हरियाणा राज्या प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड बल्लभगढ़ के रीजनल आफीसर दिनेश कुमार का कहना है कि डीसी जितेंद्र यादव के माध्यम से विभागों की जिम्मेदारी तय कराई जा रही है। जल्द ही विभाग अपना काम शुरू करेंगे।