आम मुद्देप्रदेश

ग्रेटर नोएडा में चला बुलडोजर, सीएम योगी की खुली आंखें

किसी गरीब और ठेले, झोपड़ी में रहने वाले ने वाले पर बुलडोजर की कार्रवाई नहीं, सिर्फ माफियाओं-अवैध संपत्तियों पर ही चलेगा बुलडोजर- सीएम योगी ने दिए सख्त निर्देश

ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे । ग्रेटर नोएडा में चला पर बुलडोजर। सीएम योगी की खुली आंखें, सीएम योगी ने दिया सख्त निर्देश के कोई भी अधिकारी खेलने झोपड़ी और पटरी पर दुकान करने वाले पर बुलडोजर नहीं चलाएगा। केवल माफिया, अपराधी पर ही बुलडोजर चला जाएगा।

उत्तर प्रदेश चुनाव में बुलडोजर काफी चर्चा में रहा। अब यूपी में योगी सरकार की दोबारा वापसी के बाद एक बार फिर अपराधियों बुलडोजर का खौफ दिखने लगा है। इस बीच बुलडोजर को लेकर सीएम योगी ने सख्त निर्देश जारी किए हैं। सीएम योगी ने साफ कहा है कि बुलडोजर किसी गरीब की झोपड़ी या दुकान पर नहीं चलेगा। ये बुलडोजर सिर्फ माफियाओं और अवैध संपत्तियों पर ही चलेगा।

बुलडोजरबाज अफसरों को सीएम योगी ने कहा, ‘किसी गरीब की झोपड़ी, दुकान पर नहीं चलेगा बुलडोजर। सिर्फ पेशेवर माफिया, दुर्दांत, माफिया की अवैध संपत्तियों पर ही चले बुलडोजर. गरीबों, व्यापारी की सम्पत्ति पर कब्जा करने वाले पर ही हो कार्रवाई।

6D5F84D6 53DB 40A4 88C0 4B2FA2C2A69A

बरेली की भोजीपुरा सीट से समाजवादी पार्टी (सपा) विधायक और पूर्व मंत्री शहजिल इस्लाम के कथित तौर पर अवैध रूप से निर्मित पेट्रोल पंप को जिला प्रशासन ने ध्वस्त करा दिया। ये पेट्रोल पंप बिना नक्शा पास कराए बनाया गया था। इसके लिए पहले ही नोटिस जारी किया गया था, मगर कोई जवाब नहीं मिला। पेट्रोल पंप के लिए अनापत्ति प्रमाणपत्र भी नहीं लिया गया है।

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button