स्वास्थ्यआम मुद्देक्राइम
Trending

#Noida की इस पॉश सोसायटी में भीषण आग..मौक़े पर हड़कंप, मार्केट में आग लगी,आग के बीच में धमाका भी हुआ

#Noida की इस पॉश सोसायटी में भीषण आग..मौक़े पर हड़कंप, मार्केट में आग लगी,आग के बीच में धमाका भी हुआ

ग्रेटर नोएडा रफ़्तार टुडे। : ग्नोएडा की एक पॉश सोसायटी से बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि नोएडा में सेक्टर-75 स्थित गोल्फ सिटी सोसाइटी (Golf City Society) के पास एक मार्केट में भीषण आग लग गई। जल्द ही आग ने मार्केट की कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने की सूचना अग्निशमन विभाग (Fire Department) को दी गई। आग लगने की सूचना पाते ही अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंती और किसी तरह से आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कई दुकानें जलकर खाक हो गईं। इस पूरी घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Screenshot 20240508 134643 Samsung Internet

आग के बीच में धमाका भी हुआ

स्थानीय लोगों ने बताया कि जिस मार्केट में आग लगी, वहां ज्यादातर फास्ट फूड की दुकानें हैं। यहां कई दुकानों में गैस सिलेंडर भी रखा था, जिसमें आग लग गई थी। सुबह आग लगने पर सबसे पहले स्थानीय लोगों ने उसे बुझाने का प्रयास किए, बाद में दमकल की 2 गाड़ियां मौके पर पहुंची। इस दौरान तेज धमाका भी हुआ, जिससे सिलेंडर फटने की आशंका है। आपको बता दें, इस मार्केट में शाम को काफी भीड़ और चहलपहल होती है।

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button