Greater Noida Authority News : ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का बुलडोजर एक्शन, तिलपता करनवास में 10 हजार वर्ग मीटर जमीन अतिक्रमण मुक्त, 22 करोड़ की अवैध प्लॉटिंग ध्वस्त

ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने अवैध कब्जे और अवैध प्लॉटिंग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्राम तिलपता करनवास में 10 हजार वर्ग मीटर जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया है। प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार के सख्त निर्देशों के तहत यह कार्रवाई की गई, जिसमें अवैध रूप से काटी जा रही ‘अर्बन सिटी’ नाम की कॉलोनी को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया।
बुलडोजर एक्शन: अवैध निर्माण पर चला हथौड़ा, प्रशासन ने सख्त चेतावनी दी
गौरतलब है कि ग्राम तिलपता करनवास के खसरा संख्या 4 व 5 पर कुछ कालोनाइजर अवैध प्लॉटिंग करने की कोशिश कर रहे थे। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की कई बार चेतावनी के बावजूद, यह अवैध निर्माण चोरी-छिपे जारी था। इस पर प्राधिकरण की एसीईओ प्रेरणा सिंह ने बुधवार को कड़ा रुख अपनाते हुए महाप्रबंधक परियोजना एके सिंह, एसडीएम जितेंद्र गौतम, वरिष्ठ प्रबंधक सन्नी यादव, राजेश कुमार निम, स्वतंत्र वर्मा, बृजेन्द्र कुशवाहा, नितीश कुमार और सहायक प्रबंधक राजीव कुमार की अगुवाई में बड़ी कार्रवाई की।
➡️ 08 जेसीबी और 4 डंपर की मदद से महज दो घंटे में पूरी अवैध कॉलोनी ध्वस्त कर दी गई।
➡️ डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी, एसीपी बीएस वीर कुमार और सूरजपुर पुलिस चौकी प्रभारी शैलेन्द्र शाहू पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद रहे, जिससे किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।
➡️ मुक्त कराई गई 10 हजार वर्ग मीटर जमीन की कीमत करीब 22 करोड़ रुपये आंकी गई है।
एसीईओ प्रेरणा सिंह की सख्त चेतावनी: “अवैध कॉलोनी में पैसे न लगाएं”
अवैध प्लॉटिंग को लेकर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ प्रेरणा सिंह ने स्पष्ट रूप से चेतावनी दी कि—
“तिलपता करनवास ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का अधिसूचित क्षेत्र है। कोई भी व्यक्ति बिना प्राधिकरण की अनुमति और बिना नक्शा पास कराए निर्माण करता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।”
उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि जमीन खरीदने से पहले प्राधिकरण से जानकारी जरूर लें ताकि कोई भी अवैध कॉलोनी में अपनी मेहनत की कमाई न गंवाए।
ग्रेटर नोएडा में अवैध कब्जे पर लगातार एक्शन जारी, बुलडोजर अभियान रहेगा तेज
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण लगातार अवैध कब्जों और अवैध प्लॉटिंग के खिलाफ अभियान चला रहा है। इससे पहले भी कई जगहों पर अवैध निर्माण ध्वस्त किए जा चुके हैं।
✅ प्राधिकरण की टीमें निगरानी रख रही हैं और अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।
✅ प्राधिकरण किसी भी अनाधिकृत निर्माण को बर्दाश्त नहीं करेगा और अवैध कॉलोनाइजरों पर कानूनी शिकंजा कसा जाएगा।
📢 जनहित में अपील:
अगर आप ग्रेटर नोएडा में कोई भी जमीन खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो पहले ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से संपर्क करें और पूरी जानकारी प्राप्त करें। कहीं ऐसा न हो कि किसी अवैध प्लॉटिंग में फंसकर आपकी गाढ़ी कमाई डूब जाए।
🔴 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें।
📢 Raftar Today on WhatsApp
📢 Twitter (X) पर फॉलो करें:
Raftar Today (@raftartoday)
🔖 हैशटैग्स:
#GreaterNoida #BulldozerAction #LandEncroachment #NoidaAuthority #IllegalColonies #GreaterNoidaDevelopment #UPGovernment #CEONGRaviKumar #ACEOPrernaSingh #RaftarToday #TIlpataKaranwas #RealEstateNews #UrbanCityIllegalPlotting #PoliceAction #EncroachmentFreeIndia #UPPolice #NoidaNews #GreaterNoidaAuthority