आम मुद्दे

Noida Authority News : प्राधिकरण ने निलंबित गौरव बंसल को किया बहाल, मिली नई जिम्मेदारी

नोएडा, रफ्तार टुडे। प्राधिकरण में तैनाती के दौरान पांच प्रतिशत आबादी के भूखंडों के आवंटन में गड़बड़ी पर निलंबित किए गए नोएडा प्राधिकरण के वरिष्ठ प्रबंधक गौरव बंसल बहाल कर दिए गए हैं। शासन ने प्राथमिक जांच में गौरव को दोषी नहीं माना है। शुक्रवार को उनको प्राधिकरण में फिर से काम आवंटित कर दिया गया।

प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि गौरव बंसल को बिजली के तृतीय खंड का वरिष्ठ प्रबंधक के अलावा जनस्वास्थ्य विभाग के बायोरेमेडिएशन प्लांट, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट आदि कामकाज भी देखेंगे। इनके अलावा ओएसडी इंदु प्रकाश सिंह को जल आउटर एजेंसी, पार्किंग और वर्क सर्किल-1 से 10 तक के सभी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई का जिम्मा दिया गया है।

अभी तक इंदु प्रकाश के पास जनस्वास्थ्य, सामान्य प्रशासन और बाह्यय विज्ञापन विभाग था। इनके अलावा गंगाजल में कार्यरत वरिष्ठ प्रबंधक देवेंद्र नागपाल को बिल्डिंग सेल का भी प्रभारी बनाया गया है। जनस्वास्थ्य विभाग प्रथम के प्रबंधक रतिक को जनस्वास्थ्य विभाग के अन्य कामकाज की भी जिम्मेदारी दी गई है।

Gaurav sharma
Raftar

Related Articles

Back to top button