नोएडाताजातरीनब्रेकिंग न्यूज़

Noida Authority News : नोएडा अथॉरिटी में फर्जीवाड़े का पर्दाफाश, 5 से 50 लाख रुपये में संविदा जेई की भर्ती, रिश्तेदारों को मिली नौकरी, जांच के आदेश जारी

नोएडा, रफ़्तार टुडे। नोएडा प्राधिकरण में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है, जिसमें ईएंडएम विभाग के तहत संविदा पर जूनियर इंजीनियर (जेई) की भर्ती में घोटाला उजागर हुआ है। 5 से 50 लाख रुपये की रिश्वत लेकर कर्मचारियों के रिश्तेदारों को जेई के पद पर भर्ती किया गया है। इस मामले में अब नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉ. लोकेश एम ने संपूर्ण जांच के आदेश दिए हैं।

यह गड़बड़ी उस वक्त सामने आई जब ईएंडएम विभाग के उपमहाप्रबंधक राजेश कुमार के कार्यकाल के दौरान बड़े पैमाने पर संविदा तैनातियां की गईं। कर्मचारियों की शिकायत पर जून में ही इस मामले की जानकारी भाजपा नोएडा महानगर अध्यक्ष को दी गई थी, जिसमें रिश्वत लेकर भर्ती करने के आरोप लगाए गए थे। हालांकि, जांच तब शुरू हुई जब राजेश कुमार का तबादला उनके मूल विभाग में हो गया।

बिना योग्यता के मिली तैनाती, 50 लाख रुपये की रिश्वत का आरोप

सूत्रों के मुताबिक, ईएंडएम विभाग में तुषार देशवाल नामक व्यक्ति की तैनाती हुई है, जिसके पास आवश्यक योग्यता नहीं है। तुषार ईएंडएम में तैनात जेई अजय देशवाल का भतीजा है, जिसे योजनाबद्ध तरीके से संविदा तैनाती दिलाई गई। इसमें 50 लाख रुपये की रिश्वत का आरोप भी सामने आया है।

अन्य नियुक्तियों में भी फर्जीवाड़े की जांच

इसी तरह, आइएसटीएमएस (इंट्रीग्रेटेड सिक्योरिटी ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम) में रूप सैनी को मोटी रकम लेकर भर्ती किया गया है, जबकि उसकी डिग्री कंप्यूटर साइंस की है। इसके अलावा, ईएंडएम-2 में तरुण चौधरी, जो जेई मदन पाल चौधरी का बेटा है, को संविदा जेई की तैनाती मिली है। वहीं, ईएंडएम-1 में राय प्रताप सिंह को संविदा पर रखा गया, जो जेई अनेक सिंह का रिश्तेदार बताया जाता है।

नोएडा प्राधिकरण की बैठक में उठे सवाल, जांच की मांग

इस घोटाले के उजागर होने के बाद, सीईओ ने प्राधिकरण में बैठक बुलाकर चारों संविदा जेई की नियुक्तियों की जांच के आदेश दिए हैं। यह तय किया गया है कि संपूर्ण जांच के बाद ही इन तैनातियों को हटाने की प्रक्रिया शुरू होगी।

हैशटैग्स: #NoidaAuthorityScam #NoidaFraud #CorruptionInRecruitment #NoidaJEScam #RaftarToday #NoidaNews #UPCorruption #EandMScam #JobScam #RajeshKumar

रफ़्तार टुडे की न्यूज

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button