Noida Authority News : नोएडा प्राधिकरण में ‘भ्रष्टाचार का जाल’, ईडी की बड़ी कार्रवाई से हड़कंप, कई अधिकारी घेरे में
नोएडा, रफ्तार टुडे। नोएडा प्राधिकरण के अंदर फैले भ्रष्टाचार के जाल का खुलासा करने के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और सीबीआई ने पूरी तैयारी कर ली है। हाल ही में सुपरटेक और एम3एम जैसे बड़े बिल्डरों के खिलाफ कार्रवाई के बाद अब ईडी का ध्यान नोएडा प्राधिकरण के उन अधिकारियों पर है जिन्होंने अपनी शक्तियों का गलत इस्तेमाल करके करोड़ों की संपत्ति बनाई है। खासतौर से रिटायर्ड और मौजूदा अफसर अब ईडी के निशाने पर हैं, जिन पर प्राधिकरण में अनियमितताओं और घोटालों के आरोप हैं।
सूत्रों की माने तो पूर्व सीईओ मोहिंदर सिंह की जांच में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। इसमें यह भी कहा जा रहा है कि कुछ अफसरों ने बड़े औद्योगिक घरानों और बिल्डरों को बेहद कम कीमतों पर जमीनें आवंटित कर दीं। इसके अलावा, भूखंडों के अलॉटमेंट में गड़बड़ी, कैश की हेराफेरी और भ्रष्टाचार के मामले अब उजागर होने लगे हैं। ईडी के इस एक्शन से प्राधिकरण के अंदर हड़कंप मचा हुआ है। जिन अधिकारियों ने अपने कार्यकाल के दौरान मनमानी की, अब वे खुद को बचाने की जुगत में लगे हुए हैं।
संपत्ति का हिसाब देने में अफसरों का टालमटोल
उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से हाल ही में सभी सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों को अपनी संपत्ति और आय-व्यय का विवरण देने का आदेश जारी किया गया था। लेकिन नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण में कई अफसरों ने अब तक यह जानकारी नहीं दी है। इस आदेश के बावजूद हजारों अधिकारी और कर्मचारी इस प्रक्रिया से बच रहे हैं, जो खुद इस भ्रष्टाचार के जाल का हिस्सा हो सकते हैं। ईडी की इस जांच में यह भी देखा जाएगा कि किसने कितनी संपत्ति छिपाई और कैसे भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया।
नोएडा प्राधिकरण पर बड़ा एक्शन: क्या होंगे नतीजे?
नोएडा प्राधिकरण में ईडी की कार्रवाई से साफ हो चुका है कि भ्रष्टाचार पर अब कोई ढील नहीं दी जाएगी। यह देखना दिलचस्प होगा कि इस बड़ी जांच में कितने अधिकारी और कर्मचारी फंसते हैं और किन लोगों ने अपने पद का दुरुपयोग कर जनता के हितों को नुकसान पहुंचाया। जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ेगी, प्राधिकरण के कई और अनियमितताओं के खुलासे होने की उम्मीद है।
सरकार और ईडी के इस कड़े एक्शन से आम जनता को यह संदेश गया है कि भ्रष्टाचारियों के खिलाफ अब कोई भी सुरक्षित नहीं है।
हैशटैग CorruptionUnderScanner #EDInvestigation #NoidaScam #BuilderScandal #CBIAction #PradhikaranCorruption #RaftarToday #NoidaNews #GreaterNoidaUpdate #BribeScandal #EDVsCorruption
🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें।
Follow Raftar Today on WhatsApp
Twitter (X): Raftar Today (@raftartoday)