
नोएडा, रफ्तार टुडे। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 74वें जन्मदिन पर भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा (भाजयुमो) ने सेवा और समर्पण का आदर्श प्रस्तुत करते हुए रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर का आयोजन नोएडा के सेक्टर 31 स्थित निठारी ब्लड बैंक में हुआ, जहां जिलाध्यक्ष रामनिवास यादव के नेतृत्व में भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
उत्तर प्रदेश सरकार के लोक निर्माण मंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने किया
शिविर का उद्घाटन उत्तर प्रदेश सरकार के लोक निर्माण मंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने किया। उन्होंने रक्तदान करने वाले कार्यकर्ताओं को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया और इस प्रयास को पीएम मोदी के सेवा भाव और निस्वार्थ नेतृत्व का प्रतीक बताया। बृजेश सिंह ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी के जीवन का हर पल देश सेवा के लिए समर्पित है, और यही भावना आज हम सभी में जागृत हो रही है। रक्तदान के माध्यम से हम जीवन बचाने की इस मुहिम में भागीदार बन रहे हैं।”
रक्तदान शिविर में उमड़ा उत्साह
शिविर में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने रक्तदान कर अपना योगदान दिया। जिलाध्यक्ष रामनिवास यादव ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस पर हर साल हम रक्तदान शिविर आयोजित करते हैं। उनका नेतृत्व हमें हर दिन सेवा और समर्पण की प्रेरणा देता है। उनकी वजह से भारत ने वैश्विक स्तर पर एक नई पहचान बनाई है, और हम गर्व से उनके नेतृत्व में काम कर रहे हैं।”

इस कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित कार्यकर्ताओं में जिला अध्यक्ष मनोज गुप्ता, उमेश त्यागी, गणेश जाटव, डिंपल आनंद, मनीष शर्मा, कालू पंडित, विनय एडवोकेट, प्रवीण चौहान, तुषार गोयल, कौशलेंद्र सिंह प्रताप, रितेश वर्मा, आकाश चौहान, साधना शर्मा, कपिल धारीवाल, एडवोकेट गुरनीत सिंह, उमंग मित्तल, गोपाल गोद, परविंदर बैरागी, संजय बैसला, अशोक मिश्रा, धर्मेंद्र चौहान सहित कई अन्य कार्यकर्ता शामिल हुए।

भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने इस आयोजन के जरिए प्रधानमंत्री के जन्मदिन को सेवा दिवस के रूप में मनाते हुए लोगों को रक्तदान के महत्व के बारे में जागरूक किया। यह शिविर ना सिर्फ एक सेवा का कार्य था, बल्कि इससे कई लोगों की जिंदगी बचाने में मदद मिलेगी, जो एक सच्ची सेवा का प्रतीक है।
RaftarToday #PMModiBirthday #BJPYM #BloodDonationCamp #SevaPakhwada #YuvaMorcha #Noida #Modi74thBirthday #BloodDonationDrive #PublicService

🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें।
Follow the Raftar Today channel on WhatsApp
Twitter (X): Raftar Today (@raftartoday)